Jharkhand Board Class 7TH Science Notes | मिट्टी
JAC Board Solution For Class 7TH Science Chapter 9
अभ्यास
1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए―
(अ) ह्युमस की मात्रा ................ मृदा में सर्वाधिक होती है।
(ब) .......... मृदा की जल धारण क्षमता सबसे कम होती है।
(स) ............ मृदा का उपयोग बर्तन बनाने में किया जाता है।
उत्तर― (अ) दोमट (ब) चिकनी (स) मृण्मय
2. सही विकल्प का चयन कीजिए―
(क) शैल कणों के अतिरिक्त मृदा में होते हैं―
(i) वायु और जल
(ii) जल और पादप
(iii) खनिज, जैव, पदार्थ, वायु और जल
(iv) जल, वायु और पादप
(ख) मृदा का बनना कैसी प्रक्रिया है?
(i) धीमी
(ii) तीब्र
(iii) मध्यम
(iv) इनमें से कोई नहीं
(ग) मृदा में उपस्थित सड़े-गले पदार्थ क्या कहलाते हैं?
(i) मृत्तिका
(ii) ह्यूमस
(iii) इनमें से कोई नहीं
(घ) निम्न में से किस मिट्टी में जल का अंत:सवण सबसे अधिक होता
है?
(i) बलुई मिट्टी
(ii) मृण्मय मिट्टी
(iii) दोमट मिट्टी
(iv) काली मिट्टी
उत्तर—(क)-(iii), (ख)-(i), (ग)-(ii), (घ)-(i).
3. मिलान कीजिए:
खण्ड 'क' खण्ड 'ख
(a) जीवों को आवास देने वाली (i) बड़े कण
(b) मृदा की ऊपरी परत (ii) सभी प्रकार की मृदा
(c) बलुई मृदा (iii) गहरे रंग की
(d) मृदा की मध्य परत (iv) सघन छोटे कण
(e) मृण्मय मृदा (v) ह्यूमस की कम मात्रा
उत्तर— (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(v), (e) - (iv).
4. मिट्टी परिच्छेदिका क्या है? इसके विभिन्न संस्तरों को चित्र
द्वारा दर्शाइए।
उत्तर— मृदा की विभिन्न परतों से गुजरती हुई ऊर्ध्वाधरकाट 'मृदा परिच्छेदिका'
कहलाती है।
मृदा परिच्छेदिका में प्रत्येक परत स्पर्श (गठन). रंग, गहराई ओर
रासायनिक संघटन में भिन्न होती है। ये परतें संस्तर-स्थितियाँ
कहलाती हैं।
5. मिट्टी का अपरदन क्या है? इसके विभिन्न कारकों के बारे
में लिखिए।
उत्तर— पवन, जल, बर्फ द्वारा मिट्टी की ऊपरी परत का हटना मृदा का
अपरदन कहलाता है। इसके प्रमुख कारक–
(i) वनों की तेजी से कटाई।
(ii) फसलों में रासायनिक पदार्थ की छिड़काव
6. मूदा के विभिन्न प्रकारों के नाम लिखिए।
उत्तर— मिट्टी तीन प्रकार की होती है—
मृत्तिका (मण्यमय), दुमही तथा बलुई।
7. मृदा संरक्षण के लिए विभिन्न उपायों का वर्णन कीजिए।
उत्तर— (i) अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाना
(ii) वन-उन्मूलन पर प्रतिबंध लगाना
8. बिरसा ने अंत: स्रवण की दर से संबंधित एक प्रयोग किया।
उसने पाया कि इस प्रयोग में प्रयुक्त मृदा के नमूने में से
200 ml जल को अंतःस्रवण करने में 10 मिनट लगे। मृदा के
अंतःसवण दर ज्ञात कीजिए।
उत्तर— दिया हुआ है,
जल = 200 ml
समय = 10 min
अंत:सवण दर 200/10 = 20 ml/min
9. मृदा प्रदूषण रोकने के उपायों के बारे में बताएँ।
उत्तर—(i) प्लास्टिक के सामान और पॉलीथीन की थैलियों के उपयोग पर
प्रतिबंध लगाकर।
(ii) उर्वरक, कीटनाशक दवाइयों का उपयोग रोकने से उपर्युक्त
तरीकों से मृदा प्रदूषण रोक सकते हैं।
10. धान की फसल के लिए कौन-सी मिट्टी अधिक उपयुक्त
है?
उत्तर— धान की फसल के लिए दोमट मिट्टी अधिक उपयुक्त है।
11. कैसे स्थानों पर मृदा का अपरदन अधिक होता है?
उत्तर— मरूस्थल और बंजर भूमि पर मृदा का अपरदन अधिक होता है।
12. चिकनी मिट्टी (मृण्मय मृदा) भारी क्यों होती है?
उत्तर— चिकनी मिट्टी के कण बहुत महीन होने के कारण आपस में जुड़े
रहते हैं। कणों के बीच रिक्त स्थान कम होने के कारण इनमें वायु
कम होती है। उसके कणों के बीच सूक्ष्म स्थानों में जल रूक
(अटक) जाता है जिसके कारण यह भारी होती है।
13. कौन-सी मृदा सबसे हल्की होती है और क्यों?
उत्तर— बलुई मृदा सबसे हल्की होती है क्योंकि इसमें और कणों की
अपेक्षा बड़े कण होते हैं जिससे ये आपस में जल्दी जुड़ नहीं पाते
हैं। इसलिए इन कणों के बीच बहुत रिक्त स्थान होता है। इन रिक्त
स्थानों में वायु भरी रहती हैं। अतः यह हल्की होती है ।
14. मिट्टी के प्रमुख अवयव कौन-कौन है?
उत्तर— मिट्टी के प्रमुख तीन अवयव हैं–
(ज) रेत (ii) सिल्ट (iii) मृत्तिका
15. मिट्टी संरक्षण के लिए वृक्षारोपण क्यों जरूरी है?
उत्तर— मिट्टी संरक्षण के लिए वृक्षारोपण इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे
मिट्टी का अपरदन रूक जाता है। जिससे यह संरक्षित रहते हैं।
इससे हमें पर्याप्त मात्रा में मिट्टी की प्राप्ति होती है जिससे अच्छी
फसल होती है।
■■