Jharkhand Board Class 7TH Moral Education Notes | लव पे आती है दुआ
JAC Board Solution For Class 7TH Moral Education Chapter 1
1. तालिका पूरी करें—
उत्तर—
2. इस प्रार्थना का सस्वर वाचन कीजिए।
उत्तर— छात्र स्वयं करें।
3. आप इन कार्यों के लिए क्या-क्या कीजिएगा-(i) गरीबों की
सहायता (ii) बुजुर्गों की मदद।
उत्तर—(i) गरीबों की सहायता के लिए मैं उन्हें भोजन, पुराने वस्त्र,
पुरानी चप्पल, कुछ पैसे दान करूंगा।
(ii) बुजुर्गों की सहायता के लिए मैं उनके पाँवों को दबाती/दबाता हूँ।
4. आपकी क्या-क्या तमन्नाएँ हैं?
उत्तर— हमारी निम्नलिखित तमन्नाएँ हैं—
(i) विद्या प्राप्त कर नौकरी करना।
(ii) गरीबों की सहायता करना।
(iii) बुजुर्गों का आदर-सम्मान करना।
5. 'नेक जो राह हो उस राह पर चलाना मुझको'-आपके विचार
से नेक राह क्या हो सकती है?
उत्तर— नेक राह वह राह होती है जो सच हो, सत्य हो, अच्छा हो।
जैसे-गरीबों को दान देना, बड़ों का आदर करना, पढ़ाई कर सफलता प्राप्त
करना-ये सब नेक राह ही है।
6. अपने जीवन की किसी ऐसी घटना का वर्णन कीजिए जय
आपने कोई नेक कार्य किया।
उत्तर— कुछ समय पहले मैंने एक छोटी-सी लड़की की सहायता की
थी। मैं अपने परिवार संग मेला घूमने गई। मेले से मैं बाहर ही निकलने
वाली थी कि मैंने देखा कि एक छोटी-सी बच्ची रो रही है। उसे देखने से
ही मुझे पता चल गया कि वह अपने माता-पिता से बिछड़ चुकी है। मैंने
उसे गोद में लिया और शान्त किया। फिर उससे पूछा कि उसे किसी का
मोबाइल नम्बर याद है। उसने झट से मुझे बताया फिर मैंने फोन लगाया,
उसकी माताजी ने फोन उठाया। हमारी बात हुई फिर मैंने उस बच्ची को
उसके परिवार से मिला दिया।
■■