Jharkhand Board Class 7TH Geography Notes | वायुमंडल
JAC Board Solution For Class 7TH (Social Science) Geography Chapter 4
1. सही उत्तर के आगे सही (✓) का चिह्न लगाइए―
(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का प्रतिशत वायुमंडल में
सबसे अधिक है?
(i) कार्बनडाईऑक्साइड
(ii) नाइट्रोजन
(iii) ओजोन
(ख) वायुमंडल के किस परत में मौजूद वायु में साँस लेते हैं?
(i) मध्यमंडल
(ii) क्षोभमंडल
(iii) बर्हिमंडल
(ग) वायुमंडल में कौन-सी परत हवाई जहाज उड़ाने के लिए उत्तम
मानी गयी है?
(i) क्षोभमंडल
(ii) समतापमंडल
(iii) मध्यमंडल
(घ) वायुमंडल की परतों में जब ऊपर जाते हैं तो, वायुदाय—
(i) बढ़ता है।
(ii) घटता है
(iii) समान रहता है
(ङ) किसी भी समय वायु में उपस्थित जलवाष्प की मात्रा को क्या
कहते हैं?
(i) आर्द्रता
(ii) बादल
(iii) हिम
उत्तर—(क)-(ii), (ख) -(ii), (ग) -(ii), (घ) -(i) (ङ)-(i).
2. निम्नलिखित स्तम्भों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए।
(क) लू (i) सूर्य से आनेवाली ऊर्जा
(ख) व्यापारिक पवन (ii) मौसमी पवन
(ग) मानसून (iii) स्थानीय पवन
(घ) आपतन (iv) स्थायी पवन
उत्तर— (क)-(iii), (ख)- (iv), (ग) - (ii), (घ)-(i).
3. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(क) वायुमंडल किसे कहते हैं ?
उत्तर— पृथ्वी के चारों ओर कई सौ किलोमीटर की मोटाई में व्याप्त
गैसीय आवरण को वायुमंडल कहा जाता है।
(ख) वायुमडल का अधिकतर भाग किन गैसों से बना है?
उत्तर— वायुमंडल का अधिकतर भाग- नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन
डाइऑक्साइड तथा हाइड्रोजन गैसों से बना है।
(ग) वायुमंडल में कौन-सी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती
उत्तर— ऑक्सीजन तथा कार्बन-डायऑक्साइड ।
(घ) मौसम एवं जलवायु में क्या अन्तर है?
उत्तर— मौसम : मौसम वायुमंडल की प्रत्येक घंटे तथा दिन प्रतिदिन
की स्थिति होती है।
जलवायु : दीर्घकाल में किसी स्थान का और औसत मौसम उस
स्थान का जलवायु होता है।
(ङ) तापमान क्या है?
उत्तर— वायु में किसी स्थान पर उस समय का ताप और शीतलता की
प्रबलता को तापमान कहते हैं।
(च) वर्षा के कौन-से तीन प्रकार हैं? उनके बारे में लिखें।
उत्तर— वर्षा के तीन प्रकार हैं—
(i) संवहनी वर्षा : सूर्य के ताप से जब भूतल गर्म हो जाता है और
उस स्थान की गर्म हवा हल्की होकर ऊपर उठने लगती है तो संवहनी
धाराओं का निर्माण होता है। हवा ऊपर जाकर ठंडी होती है तथा उपस्थित
जलवाष्प का संघनन होता है। इससे जो वर्षा होती है, उसे संवहनी वर्षा
कहते हैं।
(ii) पर्वतीय वर्षा : जब ठंडी हवा अपने साथ नमी लिए चलती है
और उसके सामने पर्वत या पहाड़ आ जाता है तब उस स्थान पर पर्वतीय
वर्षा होती है।
(iii) चक्रवाती वर्षा : जब गर्म और आर्द्र हवा ऊपर उठती है तो
यह ठंडी हवा से मिलती है और सघन होकर वर्षा कराती है। यह अधिकतर
तटीय क्षेत्रों में होती है। इससे धरातल को ताजा जल प्राप्त होता है।
■■