Jharkhand Board Class 7TH English Notes | Handicrafts of Jharkhand
JAC Board Solution For Class 7TH English Chapter 19
(झारखण्ड के हस्तशिल्प/दस्तकारी)
पाठ का हिन्दी अनुवाद
Jonha villagelies................... these wonderful crafts.
[Pages 120-121]
हिन्दी अनुवाद―झारखण्ड की राजधानी राँची से 40 किलोमीटर की
दूरी पर घने जंगल के बीच में जोन्हा नामक गाँव है जिसके पास एक मनोहर
झरना भी है। पिछले दिसम्बर महीने में यह यात्रा-विवरण है। जब लेखक अपने
परिवार के साथ घूमने गया था।
लेखक बताता है कि जोन्हा गाँव जाने का रास्ता संकरा है लेकिन उसे
वहाँ पहुँचने में, अपनो कार द्वारा, कोई खास दिक्कत नहीं हुई। जिस होटल में
वह ठहरा था. उसके मैनेजर ने उसे बताया कि पास में ही एक विश्राम गृह
है-पर्यटकों के लिए जहाँ गौतम बुद्ध भगवान का एक मन्दिर है।
रास्ते में हमने (लेखक और उसका परिवार) एक ठेठ गँवई दृश्य देखे―
बांग देते हुए एक मुर्गा, अपनी बकरियाँ चराता हुआ एक छोकरा, पत्थर के
बने कुएँ से अलमुनियम के बर्तन में पानी भर, सिर पर लादे अपने घर को
बढ़ती एक औरत और अपने कंधे पर हल लादे खेत को जाता एक किसान।
आखिरकार, हम जोन्हा जलप्रपात झरना के पास थे। मेरे बच्चे पहली बार कोई
झरना देखकर बहुत खुश हुए। हम पिकनिक मनाने के स्थान पर पहुँचे। फिर
मैं अपने कैमरा में प्राकृतिक दृश्यों को कैद करने लगा। पहाड़ पर चढ़ने के
दौरान मैंने फूस के छप्परदार झोपड़ियाँ देखी। छेनी की आवाज सुन वहाँ पास
गया तो एक आदमी को लकड़ियाँ काटते देखा। 'चरका' नाम बताया उसने।
वह लकड़ियों से छोटी-छोटी तलवार बना रहा था। इस हस्तशिल्प के नमूने
को उसका बेटा उन पर्यटकों को बेचता था, जो रोजाना यहाँ जोहना झरना
को देखने आते थे। उसके पास लकड़ी के बने कुछ चम्मच भी पड़े थे।
मैंने उससे हस्तशिल्प के कुछ सामान खरीद लिए- अपने मित्रों को भेंट
देने- चरका के चेहरे पर तब जो मुस्कान देखी थी, उसे आज भी नहीं भूल
पाया। मेरा एक दोस्त, उमेश मेरी भेंट पाकर इतना खुश हुआ क्योंकि उसे
अपने बचपन की याद आ गयी थी। उसने झारखण्ड के अन्य हस्तशिल्प के
बारे में बताया और यह भी बताया कि उनमें कई तो अब विलुप्त (गायब/
न दिखना) हो गये हैं। मैंने सोचा. काश मैं उन सुन्दर हस्तशिल्प को बचाने
के लिए, वापस लाने के लिए, कुछ कर पाता।
Wooden toys of .................. means of living. [Page-121]
हिन्दी अनुवाद-तुपुदाना के लकड़ी के खिलौने : राजधानी शहर
राँची के पास स्थित तुपुदाना इलाके के कारीगर लकड़ी के ऐसे अनोखे
खिलौने बनाते थे जो भावपूर्ण दिखते थे- लकड़ी के लंबे रंगीन टुकड़ों से
बनी मानव आकृतियाँ बिल्कुल सजीव दिखती थीं। उनके अंगों को सिर्फ रंगीन
रेखाओं द्वारा स्पष्ट किया गया था।
काष्ठ शिल्प : खिलौनों के साथ-साथ कारीगर घरेलू उपयोग में आने
वाली प्रायः प्रत्येक चीजे, लकड़ी की बनाने में कुशल हैं। वहाँ जंगल में
लकड़ियों की प्रचुरता यहाँ की काष्ठशिल्प की प्रगति का मुख्य कारण रही।
पर, अब उन चीजों की कम होती माँग से वे कारीगर आजीविका हेतु अन्य
साधन/माध्यम ढूँढने को मजबूर हैं।
BambooCraft................... ...festivals too. [Page-122]
हिन्दी अनुवाद―बांस शिल्प : झारखण्ड राज्य का यह शिल्प भी
प्रसिद्ध है। यहाँ जंगलों में पतले बांस होते हैं, पर वे लचीले और मजबूत होते
हैं। अतः, ये बांस शिल्प के लिए बेहतर होते हैं। इनसे कारीगर कई चीजें बनाते
हैं-टोकरियाँ, चटाइयाँ, झाडू, बंशी (मछली मारने की), गुड्डे-गुड़िया और
रोजाना उपयोग में आने वाली अन्य कई चीजें। विभिन्न पर्यों में बाँस के बने
सामान भी प्रयुक्त होते हैं।
Metal work ............... leaving this trade.
[Page-122]
हिन्दी अनुवाद―धातु शिल्प भी झारखण्ड में प्रसिद्ध है। मल्हार, तेंतरी
और लोहरा जाति, लोहा व अन्य धातुओं से बने हस्तशिल्प में माहिर हैं। ये
आदिवासी लोग अपनी आजीविका हेतु धातुओं से हथियार, शिकार और खेती
में काम आने वाले उपकरण, जैसे-कुल्हाड़ी, फावड़ा आदि बनाते हैं
पत्थर की नक्काशी : यह एक और शिल्प है उन आदिवासियों का
जो अब विलुप्त हो चुका है। यह कारीगरी प्रतिभा के साथ-साथ कड़ी मेहनत
की मांग करती है। पर, अब बाजार में इस शिल्प की कम मांग के कारण
इस शिल्प के कम ही कारीगर बचे
Ornaments................. of the state. [Page-123]
हिन्दी अनुवाद―झारखंड के आदिवासी गहनों/जेवर से बहुत लगाव रखते
हैं। अपनी पारम्परिक संस्कृति को वे चांदी, सोना और अन्य धातुओं से बने गहनों
में खूबसूरती से प्रकट करते हैं। ये कारीगर मनके भी बनाते हैं
वैसे, झारखंड सरकार की कम्पनी 'झारक्राफ्ट' इन विशिष्ट संस्कृति के
परिचालक गहनों की बिक्री को बढ़ावा दे रही है ।
झारखंड के हस्तशिल्प वहाँ के विभिन्न आदिवासी समुदाय की मूल
संस्कृति को समेटे हुए हैं जिनकी बिक्री के लिए झारखंड सरकार ने 'झारक्राफ्ट'
और 'कुसुम' जैसी कम्पनियाँ खोली है। पर, उनको राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय
बाजारों में प्रचारित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
WORD MEANING
Hospice (हॉसपिस) = विश्राम गृह (पर्यटकों के लिए)। Thatched
(थैच्ड्) = फूस का छप्पर, छप्परदार। Decorative (डेकोरेटिव) = सजाया
हुआ, शृंगारिक। Chisel (चिसेल) = = छेनी। Abundance (एवन्डन्स) =
प्रचुरता, बहुतायत। Equipment (एक्विपमेन्ट) = औजार, उपकरण।
Extinction (एक्सटिन्क्शन) = विलुप्त (गायब) होते। Traditional
(ट्रेडिशनल) = पारंपरिक। Ornaments (ऑरनामेन्ट्स) = गहने, जेवर।
Livelihood (लिवलिहुड) = आजीविका कमाने-खाने/जीने का साधन/माध्यम ।
Ethnic (इथनिक) = मूल, मौलिक। Handicraft (हैन्डीक्राफ्ट) = हस्तशिल्प।
Narrow (नैरो) = संकीर्ण, पतला। Typical (टिपिकल) = ठेठ, खास,
नमूने का। Sap (सैप) = पौधों का रस। Abstract (एब्सट्रैक्ट) = सार,
भावात्मक। Angular (एन्गुलर) = कोण वाला, कोणीय। Means of
living (मीन्स ऑफ लिविंग) = जीने का साधन/माध्यम। Beads (वीड्स)
= मनके (माला में के), मनका। Significant (सिग्नीफिकेन्ट) = खास.
विशेष महत्त्वपूर्ण।
Explore the Text
□ Read the following passage carefully and answer
the questions that follow―
1. Jonha Village lies by the side of a beautiful waterfail in
the middle of a dense forest. This village is about 40 kms
away from Ranchi, the capital of Jharkhand. Last
December I finally got a chane of visit the place with my
family. the connecting road to Jonha isbut we started from
our hotel a little before sunrise and luckily our car did not
put us into any trouble. The hotel manager informed us
that there was a hospice (Tourist Rest House) which has
Lord Gautam Buddha's temple in it.
(a) Where does Johna village lie?
(b) How long is this village away from Ranchi ?
(c) Which road is narrow ? .
(d) What does a hospice mean?
(e) Which is the capital of Jharkhand ?
Ans. (a) Johna village lies by the side of a beautiful
water fall in the middle of a dense forest.
(b) This village is about 40 kms away from Ranchi.
(c) The connecting road to Johna is a little narrow.
(d) A hospice means Tourist Rest House.
(e) Ranchi is the capital of Jharkhand.
2. However Jharcraft is promoting the production and sell
of these ethnic ornaments. The handicrafts of Jharkhand
are made by its different tribes and therefore form a very
significant part of the cultural tradition of the state. But
unfortunately fewer efforts are being made to provide
exposure to the craftsmen in the national and
international market. The Government should take up
more initiatives like 'Jharcraft' and 'Kusum' for
promotion of the dying handicrafts of the state.
(a) By whom are the handicrafts of Jharkhand made ?
(b) Which organisation is promoting handicraft in
Jharkhand.
(c) Who should take up more initiatives to promote
dying handicraft?
(d) What do the handicrafts of Jharkhand form?
(e) Write the antonym of purchase.
Ans. (a) The handicrafts of Jharkhand are made by its
different tribes.
(b) Jharcraft is promoting the handicraft in Jharkhand.
(c) The Government should take more initiatives to
promote dying handicraft.
(d) The handicrafts of Jharkhand form a very significant
part of the cultural tradition of the state.
(e) Sell.
Explore the Text
□ Answer the following questions :
Q. 1. Which place did the writer visit?
Ans. Village of Jharkhand.
Q. 2. Name any 5 kinds of handicrafts of Jharkhand.
Ans. Wooden toys of Tupudana, Wood craft, Bamboo
craft, Metal work, stone carving.
Q. 3. Name some bamboo craft items.
Ans. Baskets, mats, brooms, finishing rods, dolls and
various items.
Q.4. What is special about Tupudana craft?
Ans. They are tall pieces of wood painted to look like
human figures with angular line but no separate lines.
□ Answer the following long questions :
Q. 1. Write about any three handicraft of Jharkhand.
Ans. (i) Wooden toys of Tupudana : The craftsmen of
Tupudana near the capital city of Ranchi make very usual
wooden toys that are completely abstract. They are tall pieces
of wood painted, to look human figure with angular lines but
no separate limbs. Hands are indicates only by painting lines
on body.
(ii) Bamboo craft: This is one more popular craft of the
state. The bamboos found in Jharkhand forest are thin but
flexible and strong, so they are ideal for bamboo craft.
(iii) Metal Work : Metal work is one of the most well
known form of crafts of Jharkhand. The Malhar, Tentri and
Lohra communities in the state are experts in iron and other
metal craft. The tribal people of the state use metal to make all
kinds of weapons, hunting and farming tools like axe, spade
etc.
Q. 2. What problem is being faced by artisans of the
state ?
Ans. Its really sad that many crafts are now dying because
machine made things are replacing handicrafts.
Q. 3. Which organisations are promoting handicrafts
in Jharkhand ?
Ans. Jharcraft and Kusum.
Q.4. Which handicraft did you like the most?
Ans. Metal work handicraft I like the most.
Q. 5. Describe the sights the writer saw on the way to
Jonha falls.
Ans. Jonha village lies by the side of a beautiful waterfall
in the middle of a dense forest. This village is about 40 kms
away from Ranchi, the capital of Jharkhand. On the name of
Jonha villages is becomes Jonha falls.
□ Fill up the blanks with the opposite of the
underlined words―
[corner, rough, narrow, rigid, living]
(a) The showroom of Jharcraft is in the midst of the city
but the products sell here are come from ................. of
the state.
(b) The roads of the city are smooth but in the remote
area they are .................. .
(c) The streets of Main Road are wide but in Upper Bazar
they are ..............
(d) The terms and conditions of this company are flexible
but the new managing Director going to make it
.............. .
(e) Jharcrat trying to meke ................... to the extinct arts
and craft of Jharkhand.
Ans. (a) corner, (b) rough, (c) narrow,(d) rigid, (e) livingg.
★★★