Jharkhand Board Class 7TH English Notes | The Rangoli (रंगोली)
JAC Board Solution For Class 7TH English Chapter 5
पाठ का हिन्दी अनुवाद
Nobody seemed to want........... she and her mother had
come to the building just month ago. [Page-32]
कोई भी अखिल को अपने आस-पास नहीं देखना चाहता। दादी ने तुरंत
उसे किचन से भगाया, अब उसकी माँ उसे अपनी सफाई के रास्ते से हटने
लिए कह रही है। सब कोई दिवाली की तैयारी में व्यस्त हैं। काश ऐसा कुछ
होता जो मैं कर सकता अखिल ने कहा। मैं तुम्हें बताती हूँ, क्यों न तुम इस
साल रंगोली बनाओ। अखिल का चेहरा चमक उठा। उसने पूछा क्या में करूँ,
लेकिन मैंने यह कभी नहीं किया। कभी नहीं रंगोली बनाई।
"हर चीज पहली बार होती है" उसकी माँ ने उसका उत्साह बढ़ाया।
तुमने मुझे कई बार करते हुए देखा है. मैं पक्का कह सकती हूँ कि तुम यह
कर सकते हो।
मुझे कौन सा डिजाइन बनाना चाहिए. अखिल ने पूछा। जो तुम्हें पसन्द
है, उसकी माँ उससे चिढ़कर बोली। वह अपना काम करना चाहती थी।
अखिल ने वही जगह चुनी जहाँ उसकी माँ हर साल रंगोली बनाती थी।
दरवाजे के सामने। दरवाजे के ऊपर गांधी जी की फोटो टंगी हुई थी। अखिल
को वह फोटो काफी पसंद भी थी। बापू की मुस्कुराहट उसे अपने नाना जी
की याद दिलाती थी। वह अपने रंगों की थाली लेकर बैठ गया और सोचने
लगता कि क्या बनाया जाए। उसने सोचा क्यों ना दीया बनाया जाए क्योंकि
दिवाली के मौके के लिए ये सबसे अनुकूल रंगोली होती। उसने लकीर खींचनी
शुरू कर दी। तभी एक आवाज आई 'क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूँ।'
अखिल ऊपर देखा। मुमताज, वह लड़की जो उसके घर के बगल में रहती
थी. उसके बगल में खड़ी थी। वह हिचकिचाया क्योंकि वह उसे अच्छी तरह
से नहीं जानता था। वह और उसकी माँ एक महीने पहले ही इस घर में रहने
आई थीं।
They keep mostly to themselves ............. written under the
castle. [Page-33-34]
में ही अकेले रहते थे। अखिल कुछ कह पाता. इससे पहले ही
मुमताज बैठी और रंगों में हाथ डालने लगी। मुझे भी यह करना पसंद है,
अखिल ने कहा। तुम अपना डिजाइन वहाँ बनाओ मैं इधर बना रहा हूँ। मुमताज
ने सिर हिलाया। दोनों बच्चे शांति से अपना काम करने लगे। अखिल ने पूछा
कि तुम्हारे पापा कहाँ है? वह बॉम्बे (अब मुम्बई) के दंगे में मारे गए―
मुमताज ने बिना सिर उठाए जवाब दिया।
अखिल को अफसोस था कि आखिर उसने यह क्यों पूछा। वह यह
कहना चाहता था, लेकिन उसने पूछ लिया 'दंगा क्या होता है।'
जब लोग एक दूसरे से नफरत करते हैं तो वह उन्हें मार देते हैं। मुमताज
ने ऊँचे स्वर में कहा।
अखिल ने पूछा― लोग नफरत क्यों करते हैं। क्योंकि वह अलग होते हैं–
मुमताज ने कहा। अखिल ने बहस किया कि 'सब अलग होते हैं। कोई मोटा,
पतला, लंबा, नाटा....हर कोई एक जैसा कैसे हो सकता है?'
'अम्मी ने कहा क्योंकि हम मुस्लिम हैं, 'मुमताज ने कहा। मैं तुमसे नफरत
नहीं करता, मैं तुम्हें पसंद करता हूँ- अखिल ने कहा।
मुमताज ने कुछ कहा नहीं, लेकिन शर्मा कर उसकी तरफ देखकर
मुस्कुराई।
यह देखो। कैसा लग रहा है यह? उसने पूछा, बैंगनी रंग को अपने हाथों
से छिड़कते हुए। यह बहुत सुंदर है। वह अखिल चिल्लाया, डिजाइन की प्रशंसा
करते हुए। मुमताज ने एक गुंबद वाला महल बनाया था। यह अलादीन का
महल है, उसने कहा। इसका मतलब क्या है? अखिल ने उंगली दिखाते हुए
पूछा जो महल के नीचे लिखा था।
This means Diwali........ rangoli from the wall. [Page-34]
इसका मतलब 'दिवाली मुबारक' इसे मैंने उर्दू में लिखा है–उसने
समझाया।
वे अपने काम में इतने मशगूल (व्यस्त) थे कि उन्होंने मुमताज की माँ
को घर से बाहर आते हुए नहीं देखा। मुमताज को रंगों से खेलते देख उसकी
माँ ने उसे डांट कर कहा- रंगोली मत खराय करो।
अखिल ने कहा- नहीं आंटी यह तो मेरी मदद कर रही है।
अखिल की माँ ने कहा- इन्हें खेलने दीजिए, मुमताज की माँ की अवाज
सुन कर वह बोली।
"सच में! आपको कोई दिक्कत नहीं है, उसने यह उर्दू में लिखा है",
मुमताज की माँ ने पूछा और उसने दीप बनाया इससे अच्छा क्या हो सकता
है त्योहार एक साथ मनाने का।
"यह हमने खत्म कर लिया". अखिल ने कहा, कैसा लगा आपको
मम्मी? बहुत अच्छा अखिल - उसकी माँ ने कहा। मुमताज और उसकी रंगोली
देख, "मैंने आज तक इतनी सुंदर और रंगीन रंगोली नहीं देखी।" वह मुमताज
की माँ की ओर देखते हुए मुस्कुराई। 'देखो, अखिल बापू को भी अच्छा लगा।'
और वास्तव में गांधी की मुस्कान थोड़ी सी बड़ी लग रही थी क्योंकि
वह दीवार से रंगोली की ओर देख रहे थे।
WORD MEANING
Dipping (डिपिंग) = अन्दर डालना। Hesitated (हेजिटेटेड) =
हिचकिचाया। Deft (डेफ्ट) = चतुर। Trickling (ट्रिकलिंग) = छोटी धारा
। झरना बहना। Embarrased (एम्बरास्ड) = शर्मिंदा महसूस करना।
Riots (रायट्स) - दंगे। Dusting (डस्टिंग) = धूल झाड़ना। Castle
(कैस्ल) = हवेली। Dome (डोम) = गुम्बद। Absorbed (एब्जॉर्वड) =
सोखा, सोख लिया। Meddle (मेडल) = अनावश्यक दखलअंदाजी देना/
बाधा पहुंचाना। Seem (सीम) = लगना। Seemed (सीम्ड) = लगा, प्रतीत
हुआ। Shooed (शूड) = बाहर का रास्ता दिखाना। Busy (बिजी) = व्यस्त।
Continued (कन्टीन्यूड) = जारी रहा/ रखा। Doubtfully (डाउटफुली)
= संदेह से। Wondered (वन्डर्ड) = आश्चर्य किया। Impatient (इम्पेशेन्ट)
= अधीर। Spot (स्पॉट) = स्थान, जगह। Reminded (रिमाइन्डेड) = याद
दिलाया। Nodded (नॉडेड) = सिर खुजलाया। Eyelash (आई लैश) =
भौंह। Admiring (एडमारिंग) = प्रशंसा करना। Pointing (पाएन्टिंग) =
इशारा किया। Upon (अपॉन) = पर। Voices (वायसेज) = आवाजें।
Better (बेटर) = ज्यादा अच्छा। Festival (फेस्टिवल) = पर्व, त्योहार।
Colourful (कलरफुल) = रंगीन।
Explore the Text
Fill in the blanks with suitable words from the text:
1. Mumtaz, the girl who lived ..................... Was standing
in the doorway.
2. Everybody was busy getting ready for ..................
3. both the children worked in.................for sometime.
4. Akhil had made a .............. and Mumtaz had made a
...................
5. I could never have made such a beautiful and
colourful..................... .
Ans. I. next door 2. Diwali 3. silence 4. lamp.castle with
domes 5. Rangoli.
□ Answer the following questions:
Q. 1. Why did Akhil's face lit up?
Ans. Akhils face lit up because his mother told him to
design Rangoli this year.
Q.2.What was Akhil doing with colours?
Ans. Akhil' was designing a Rangoli with colours.
Q.3. Who helped Akhi!?
Ans. Mumtaz helped Akhil.
Q. 4. According to Mumtaz what are riots ?
Ans. According to Mumtaz riots is "when people who
hate each other kill one another".
Q.5. On which festivals do we make Rangoli ?
Ans. We make Rangoli on occasion of Diwali festival.
Q. 6. What had Mumtaz written in Urdu ?
Ans. Diwali Mubarak (Happy Diwali), Mumtaz had written
in Urdu.
□ Fill in the blanks with auitable words from the
text―
(a) Mumtaz, the girl who lived.............. was standing in
the doorway.
(b) Everybody was busy getting ready for.................
(c) Both the children worked in ................ for some time.
(d) Akhil had made a .................. and Mumtaz had made a
...............
(e) "I could never have made such a beautiful and
colourful .....................
Ans.(a) next door. (b) Diwali, (c) silence,
(d) lamp, castle with domes, (e) rangoli.
□ Answer withreference to context―
1. "When people who hate each other kill one
another."
(a) Who said the following words to whom?
(b) What are they discussing about?
Ans.(a) Who said the following words to whom?
(b) What are they discussing about the riots which
took place in Bombay earlier.
2. "What better way is there to show that festivals are for
coming together."
(a) Who is the speaker ?
(b) Why did the speaker say so?
Ans.(a) Akhil's mother is the speaker.
(b) The speaker said so because during festival
people come closer to each other.
□ Guess the different festivals from the clues given
below―
(a) A festival of lights..................
(b) The national festival to marks Indian freedom
.......................
(c) A festival celebrated at the end of a month long
fasting......................
(d) A harvest festival of Kerala ................
(e) A harvest festival of jharkhand ...............
O A festival of Bihar in which the sun god is
worshipped...................
(g) A festival that marks the birthday of jesus Christ….......
(h) A festival of jharkhand in which the sal tree is
worshipped .......................
(i) A festival of Jharkhand in which the sal tree is
worshipped―
(j) The festival of colours.................
Ans. (a) Diwali. (b) Independence Day. (c) ld. (d) Onam.
(e) Makar Sankranti, (f) Chhat Puja (g) Christmas,
(h) Prakash Parv. (i) Sarhul. (j) Holi.
□ Rewrite each of the following as indirect or
reported speech―
(a) He says, "I will come after an hour."
(b) She said, "This is the cheapest cloth."
(c) They said, "We are going to cinema."
(d) You said, "I am feeling ill."
(e) Tushu says to Sonu, "you have taken my pen."
Ans. (a) He says that he will come after an hour.
(b) She said that that is the cheapest cloth.
(c) They said that they are going to cinema.
(d) You said that you are feeling ill.
(e) Tushu said to Sonu that he has taken her pen.
★★★