Jharkhand Board Class 6TH Science Notes | विद्युतधारा तथा परिपथ
JAC Board Solution For Class 6TH Science Chapter 14
Electric Circuit
अभ्यास
1. दिये गये प्रश्न में चार उत्तर दिये गये हैं उनमें से सही उत्तर
में सही (✓) का चिन्ह लगाइए ।
(i) निम्नलिखित में कौन विद्युत का स्रोत है।
(क) विद्युत तार
(ख) स्विच
(ग) सेल
(घ) बल्व
(ii) निम्नलिखित पदार्थों में कौन विद्युत का चालक है।
(क) प्लास्टिक
(ख) सूखी लकड़ी
(ग) हवा
(घ) ताँबा
(iii) निम्नलिखित पदार्थों में कौन विद्युतरोधी पदार्थ है।
(क) अशुद्ध जल
(ख) नींबू का रस
(ग) रबड़
(घ) लोहे की कील
(iv) वह युक्ति जो विद्युत परिपथ को जोड़ने और भंग करने
से उपयोग की जाती है उसे कहते हैं―
(क) सॉकेट
(ख) सेल
(ग) विद्युत तार
(घ) स्विच
(v) सेल में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा क्या होती है ।
(क) सेल के ऋण (-) टर्मिनल से धन (+) टर्मिनल को
ओर
(ख) सेल के धन (+) टर्मिनल से ऋण (-) टर्मिनल की
ओर
(ग) कभी धन (1) टर्मिनल तो कभी ऋण (-) टर्मिनल की
ओर
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर― (i) - (ग), (ii) - (घ), (iii) - (ग), (iv)- (क), (v)-(ख)।
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए―
(क) एक विद्युत सेल में .................... टर्मिनल होते हैं।
(ख) धातुएँ विद्युतधारा की. ................ है।
(ग) विद्युत सेल में ................... पदार्थ भरे होते हैं।
(घ) गैसें साधारणत: विद्युत की................ होती हैं।
(च) विद्युत रोज ........... ऊर्जा को ............. ऊर्जा में बदलता है।
उत्तर― (क) दो, (ख) सुचालक, (ग) रासायनिक,(घ) कुचालक,
(च) रसायनिक।
3. निम्नलिखित कथनों के सामने सही (✓) या गलत (×) का
चिन्ह लगाइए—
(क) विद्युत सेल में धातु की टोपी ऋण (-) टर्मिनल होता है। ( )
(ख) टॉर्च के बल्ब में तंतु (फिलामेंट) के भंग रहने पर भी बल्ब
दीप्त होता है। ( )
(ग) विद्युत-धारा धातुओं से होकर प्रवाहित हो सकती है। ( )
(घ) विद्युत परिपथ बनाने के लिए धातु के तारों के स्थान पर जूट
की डोरी प्रयुक्त की जा सकती है। ( )
(ङ) विद्युत-धारा थर्मोकोल की शीट से होकर प्रवाहित नहीं हो
सकती है। ( )
उत्तर— (क) × (ख) × (ग) ✓ (घ) × (ङ) ✓
4. व्याख्या कीजिए कि नीचे दी गई व्यवस्था में बल्ब क्यों नहीं
दीप्तिमान होता है?
ph
उत्तर― दी गई व्यवस्था में विद्युत धारा का संचरन नहीं हो पा रहा।
है, क्योंकि तार का एक सिरा पेचकस के धातु से जुड़ा है तथा दूसरा सिरा
उसके प्लास्टिक से, जबकि प्लास्टिक धातु का कुचालक होता है, यही
कारण है कि बल्व दीप्तिमान नहीं हो पा रहा है।
5. दी गई आरेख को पूरा कीजिए और बताइए कि बल्ब को
दीप्तिमान करने के लिए तारों के स्वतंत्र सिरों को किस
प्रकार जोड़ना चाहिए।
ph
उत्तर― दी गई आरेख में विद्युत धारा को प्रवाहित होने के लिए
उसके परिपथ को एक बैटरी के दोनों सिरे +ve तथा –ve से जोड़ना होगा।
जिससे परिपथ पूर्ण हो जाएगा और बल्ब दीप्तिमान हो जाएगा।
6. आपके घर में स्विच की मरम्मत करते समय विद्युत मिस्त्री
रबड़ के दस्ताने क्यों पहनते हैं ?
उत्तर― वे रबड़ के दस्ताने इसलिए पहनते हैं ताकि विद्युत कार्य
करते समय उनको हानि न पहुंचे क्योंकि रबड़ विद्युत का कुचालक
होता है।
7. बिजली के औजार जैसे-पेंचकस और प्लायर्स के हत्थों पर
प्रायः प्लास्टिक के आवरण चढ़े होते हैं क्यों ? व्याख्या करें ।
उत्तर― बिजली के औजार के हत्थों पर प्लास्टिक लगाने का कारण
है कि प्लास्टिक विद्युत का कुचालक होता है। इससे कार्य करने वाले
व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हानि नहीं पहुँचती है।
8. प्रश्न 14.4 में दिखाए गए विद्युत परिपथ में लगे तारों के
स्वतंत्र सिरों को यदि रबड़ से जोड़ दिया जाए तो क्या बल्ब
दीप्तमान होगा?
उत्तर : नहीं जलेगा क्योंकि रबड़ विद्युत का कुचालक होता है।
9. प्रश्न 14.5 में दिखाए गए विद्युत परिपथ में लगे तारों के
स्वतंत्र सिरों में एक पदार्थ को जोड़ने पर बल्य दीप्तमान हो
जाता है । वह पदार्थ विद्युत चालक है अथवा विद्युत-रोधक ?
व्याख्या कीजिए।
उत्तर : चालक है (विद्युत का चालक है)
10. क्या विद्युत का न होना हमारे जीवन को प्रभावित करेगा।
कैसे?
उत्तर― हाँ, विद्युत का न होना हमारे जीवन को प्रभावित करेगा,
क्योंकि विद्युत हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। विद्युत के
कारण ही हमारे लिए आवश्यक रोजगार और अन्य आवश्यक कार्यों की
पूर्ति होती है।
■■