Jharkhand Board Class 6TH Science Notes | स्वच्छता की ओर बढ़ता कदम
JAC Board Solution For Class 6TH Science Chapter 16
Steps Towards Cleanliness
अभ्यास
1. लाल केंचुए किस प्रकार के कचरे को कम्पोस्ट में परिवर्तित
नहीं करते?
उत्तर― लाल केंचुए प्लास्टिक के कचरे को कम्पोस्ट में परिवर्तित
नहीं करते।
2. क्या आपने अपने कंपोस्ट-गड्ढे में लाल केंचुओं के अतिरिक्त
किसी अन्य जीव को भी देखा है ? यदि हाँ, तो उनका नाम
जानने का प्रयास कीजिए । उनका चित्र भी बनाइए।
उत्तर―छात्र स्वयं करें।
3. घर में बचे हुए भोजन का आप क्या करते हैं ?
उत्तर― बचे हुए भोजन को कम्पोस्ट-गड्ढे में डाल देते हैं।
4. यदि आपको एवं आपके मित्रों को किसी पार्टी में प्लास्टिक
की प्लेट अथवा केले के पत्ते में खाने का विकल्प दिया
जाए, तो आप क्या चुनेंगे और क्यों ?
उत्तर― हम केले के पत्तों पर खाना चाहेंगे क्योंकि केले के पत्तों को
कम्पोस्ट में बदला जा सकता है, परन्तु प्लास्टिक की प्लेट को बदला नहीं
जा सकता।
5. प्लास्टिक हमारे लिए वरदान या अभिशाप । तर्क सहित
व्याख्या कीजिए।
उत्तर― प्लास्टिक हमारे लिए अभिशाप है, क्योंकि प्लास्टिक कम्पोस्ट
में बदला नहीं जा सकता है और उसकी वजह से हमारे वातावरण में
प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
6. क्या कचरे का निपटान केवल सरकार का उत्तरदायित्व है?
अपने उत्तर का कारण लिखिए ।
उत्तर― कचरे का निपटारा हमारा भी उत्तरदायित्व है। हमलोग
कचरों को कम्पोस्ट-गड्ढ़े में स्वयं डाल सकते हैं।
7. क्या कचरे के निपटान से संबंधित समस्याओं को कम करना
संभव है? कैसे?
उत्तर― कचरे के निपटान से संबंधित समस्याओं को कम करना
संभव है। हमलोग नियमित रूप से अपने घर से कचरे को कचरेवाली
गाड़ी या फिर कम्पोस्ट-गड्ढे में समय से डाल दें। प्लास्टिक का उपयोग
कम-से-कम करें।
8. क्या आपके विचार से रासायनिक उर्वरक के स्थान पर
अपेक्षाकृत कम्पोस्ट का उपयोग करना उत्तम है । क्यों ?
उत्तर― क्योंकि रासायनिक उर्वरक में कई तरह के जहरीले रसायन
होते हैं जो मिट्टी की उर्वरता को नष्ट कर देगा और पौधे में भी जहरीला
रसायन चला जाएगा और उस पेड़ का फल मानव उपयोग करेगा तो वह ।
जहरीला रसायन उसके शरीर में प्रवेश कर जाएगा जो कि उसे बहुत हानि
पहुँचा सकता है और कई तरह की बीमारी हो सकती है।
■■■