Jharkhand Board Class 6TH Science Notes | भोजन सभी के लिए
JAC Board Solution For Class 6TH Science Chapter 1
Food for All
अभ्यास
1. खण्ड 'क' में उल्लिखित शब्दों में से 'ख' में अंकित तथ्यों
का मिलान कीजिए:
खण्ड 'क' खण्ड 'ख'
(i) शाकाहारी मधुमक्खी के छत्ते से प्राप्त होता है
(ii) दूध, अण्डा पौधे एवं उनके उत्पाद खाते हैं।
(ii) शहद माँसाहारी जन्तु है।
(iv) शेर जन्तु उत्पाद है।
उत्तर― खण्ड 'क' खण्ड 'ख'
(i) शाकाहारी पौधे एवं उनके उत्पाद खाते हैं।
(iii) दूध, अण्डा जन्तु उत्पाद है।
(iii) शहद मधुमक्खी के छत्ते से प्राप्त होता है
(iv) शेर माँसाहारी जन्तु है।
2. नीचे लिखें गए विकल्पों में से चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति
कीजिए―
शहद, शाकाहारी, गन्ना, सर्वाहारी, स्वपोषी
(i) चीनी ................. से प्राप्त होता है।
(ii) बन्दर ................ जन्तु है।
(iii) तिलचट्टा ............... जन्तु है।
(iv) पौधे .................. होते हैं।
(v) ......................... एक जन्तु उत्पाद है।
उत्तर― (i) गन्ना
(ii) शाकाहारी
(iii) सर्वाहारी
(iv) स्वपोषी
(v) शहद
3. पौधों के कौन-कौन से भाग का उपयोग भोजन के रूप में
करते हैं? उदाहरण सहित लिखिए।
उत्तर― हम पत्तियों वाली अनेक सब्जियाँ खाते हैं। कुछ पौधों के
फलों को का भोजन के रूप में खाते हैं। कभी हम जड़, कभी तना तो कभी
फूल भी भोजन के रूप में खाते हैं। जैसे- आलू, केला इत्यादि ।
4. चार जंतुओं से प्राप्त भोज्य पदार्थों के नाम लिखिए।
उत्तर―अण्डा, दूध, शहद, माँस।
■■