Jharkhand Board Class 6TH Moral Education Notes | ईमानदार रंथु
JAC Board Solution For Class 6TH Moral Education Chapter 4
□ आइए जानें―
1. मालकिन ने रंशु में कौन-कौन सी खूबियाँ देखीं?
उत्तर― रंशु पढ़ने में तेज और सुकरा चाचा के समान ही मेहनती था।
2. यदि रंश की जगह आप होते तो क्या करते?
उत्तर― मैं भी अपना सारा होमबर्क रात में ही पूरा कर लेता। सुबह
तैयार होकर काम पर चला जाता।
3. इस कहानी से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?
उत्तर― ईमानदार बनने के लिए हिम्मत करो और मेहनत से डरो मत।
■■