Jharkhand Board Class 6TH Moral Education Notes | पढ़ने का ढंग
JAC Board Solution For Class 6TH Moral Education Chapter 2
1. राहुल और शशि के बैठकर पढ़ने के ढंग में क्या अंतर था?
उत्तर― राहुल किताब को बहुत झुक कर पढ़ रहा था और शशि
किताब को झुककर नहीं आराम से बैठकर पढ़ रहा था।
2. वर्ग शिक्षिका ने राहुल को किताब पर अधिक झुककर पढ़ने
से क्यों मना किया?
उत्तर― सीधा तनकर बैठने से कमर सीधी रहती है। बालक चुस्त भी
बना रहता है। किताब आँखों से दूर रख कर पढ़ने से आँखों की रोशनी
खराब नहीं होती है।
3. पढ़ते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर― पढ़ते समय कमर, गर्दन का ध्यान रखना चाहिए।
■■