Jharkhand Board Class 6TH English Notes | Sardar Patel - The Iron Man of India
JAC Board Solution For Class 6TH English Chapter 5
(सरदार पटेल : भारत का लौह पुरुष)
पाठ का सारांश
पढ़ने से पहले- महापुरुष अपने ऐसे साहसिक कार्यों के लिए याद
किये जाते हैं जो समाज को बेहतर बनाता है। भारत एक भाग्यशाली देश
है, जहाँ ऐसी महान आत्माओं ने जन्म लिया, हमारे देश में शांति एवं
एकता के लिए लड़ा और इसे हासिल किया। सरदार वल्लभ भाई
झावेरभाई पटेल ऐसे राष्ट्रीय-नायकों में से एक हैं।
Vallabhbhai Patel...............earns this title. [Page - 30]
वल्लभभाई पटेल दृढ़-इच्छाशक्ति और वचन के पक्के थे। उनका
जन्म नादियाद (गुजरात) में 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था। सरदार
पटेल को कोई औपचारिक शिक्षा नहीं मिली थी। वे अपने पिता को खेत
की जुताई और बीजों की बुआई में मदद करते थे। उन्हें अंकों और पहाड़ा
का ज्ञान अपने पिता से मिला । वे एक नम्र बालक थे लेकिन उनका चरित्र
और इच्छा शक्ति इतनी मजबूत थी कि आगे चलकर भारत के लौहपुरुष
कहलाये। बाल्यावस्था की असंख्य घटनाओं ने उन्हें लौह पुरुष बनाया ।
उनके जीवन की उन घटनाओं ने उन्हें सम्पूर्ण विश्व में भारत का
भविष्य-द्रष्टा तथा लोकप्रिय नेता बनाया । यह तेजस्विता, समर्पण, कठिन
परिश्रम और देशभक्ति थी, जिसने उन्हें लौह पुरुष बनाया । अब हम जानें
कि उन्होंने यह उपाधि कैसे पायी।
Once in his.................for it his whole life. [Page - 31]
एक बार जब वह बच्चे थे, उनकी काँख में एक फोड़ा हो गया था,
उन दिनों उनके गाँव में लोग उस व्यक्ति के पास जाते थे, जो इसका इलाज
करता था। यह आदमी गर्म लोहे की छड़ को प्रभावित जगह पर रखकर
फोड़े का इलाज करता था। उस आदमी ने सोचा कि पटेल बहुत छोटा
है, इसलिए वह थोड़ा झिझका । लेकिन इसके विपरीत पटेल ने कहा कि
जल्दी कीजिए नहीं तो देरी होने पर लोहा ठंढ़ा हो जायेगा। तब उसने
इंतजार नहीं किया, उसने खुद ही सेक ले लिया । यह कठोरता और शक्ति
देखकर गाँव का हर आदमी दंग रह गया । वे इतने महान कठोर-श्रमी थे
कि दो वर्षों की सीमित अवधि में वकीलों से पुस्तकें उधार लेकर अपने
अध्ययन को पूरा कर लिया। शैशवकाल से ही वे शारीरिक रूप से बहुत
मजबूत थे। वे महीना में दो बार उपवास रखते थे। दो दिनों के लम्बे
उपवास में वह अन्न और जल ग्रहण नहीं करते थे। वे शाकाहार के प्रबल
समर्थक थे जिसके आग्रही वे आजीवन रहे।
He gained mental...........any formal equation. [Page-31]
उन्होंने दिमागी ताकत तब पायी जब वे इंग्लैण्ड में अध्ययन कर रहे
थे और कुछ ही वर्षों में अपने अध्ययन को पूरा कर लिया। सभी यह
देखकर चकित थे कि एक पुराने वेश भूषा का आदमी, जिन्होंने कोई
औपचारिक शिक्षा नहीं पायी, हर परीक्षा में प्रथम आ रहा है।
In 1909 Patel's wife..................to a college before. [Page - 31]
घटना 1909 ई० की है, पटेल की पत्नी झाबेरवा कैंसर के एक बड़े
आपरेशन हेतु बम्बई (मुंबई) के एक अस्पताल में भर्ती थी। उसकी
तबीयत अचानक बिगड़ी और तत्काल सफल आपरेशन के बावजूद
अस्पताल में ही उसकी मृत्यु हो गई। पटेल को पत्नी की मृत्यु की सूचना
एक पुर्जे के द्वारा उस समय दी गई जब प्रतिपक्षी गवाह से पूछताछ कर
रहे थे। उन्होंने पूर्जे को पढ़ा, पॉकेट में रखा और गवाह से गहन पूछताछ
में लग गये और उस मुकदमें में जीत हासिल किया। यह खबर लोगों को
उसने तभी सुनायी जब सारी प्रक्रियाएँ पूरी की जा चुकी थीं। पटेल उस
समय मात्र 33 वर्ष के थे और दुबारा शादी नहीं करने का निश्चय किया
और अपने परिवार की मदद से बच्चों का पालन-पोषण किया। पटेल ने
36 वर्ष की आयु में लंदन में मिडिल टेम्पल इनमें अपना नामांकन कराया
और 36 महीने के कोर्स को 30 महीने में पूरा किया। इस बार भी अपने
वर्ग में पम आए, जब कि वह कभी इसके पहल किसी कॉलेज में नहीं
गए थे।
When the British.................... states independently.
जब ब्रिटिश सरकार भारत को आजाद करने को मजबूर हो गई, तब
उसने 500 से अधिक छोटे-बड़े राज्यों को स्वतंत्र कर भारत की एकता के
लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करने का षड्यन्त्र रचा ।
But Sardar...............to wrong direction.
लेकिन सरदार पटेल उनके षड्यंत्र को समझते थे और जब उन्हें भारत
के एकीकरण की जिम्मेवारी दी गई तब उन्होंने अपनी योजना प्रारम्भ की।
साम-दाम-दण्ड-भेद सभी नीतियों को अपनाया। अधिकांश स्वतंत्र राज्य ने
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में शामिल हुए। पटेल ने कहा कि शक्ति
का उपयोग लक्ष्य प्राप्ति के लिए होना चाहिए, और यदि यह शक्ति लक्ष्य
प्राप्ति करने से रोकती है, तो तत्काल उस शक्ति का परित्याग कर
देना चाहिए जो गलत दिशा की ओर ले जाती है।
This the.............as.National unity Day.
यह साहसिक कथा उस सरल व्यक्ति की है जो अपनी तेजस्विता और
देशभक्ति के कारण भारतीय राजनीति के लौह पुरुष हुए । उनकी मानसिक
क्षमताएँ समकालीन किसी व्यक्ति से बहुत अधिक थीं और उनकी
शारीरिक ताकत अनुश्रूत थी, जिसने आधुनिक भारत के निर्माण में
सहायता की। उनके जन्मदिन 31 अक्टूबर, को राष्ट्रीय एकता दिवस' के
रूप में मनाया जाता है।
Words meaning
Prophetic Leader (प्रोफेटिक लीडर)―भविष्य द्रष्टा नेता।
Patriotism (पौट्रियाटिज्म)―देश भक्ति । Boil (बॉयल)―फोड़ा, ब्रण ।
Vegetarianism (वेजेटेरियनिज्म)―शाकाहारबाद (माँस-मछली-अण्डे
का निषेध) I Compelled (कॉम्पेल्ड)―मजबूर हुए (इच्छा के विरूद्ध
कुछ करने को)। Reluctant (रिलक्टेंट)― अनिच्छुक, उदासिन ।
Conspiracy (कॉन्सपायेरिसी)―षड्यन्त्र, गैर-कानूनी या अनैतिक गुप्त
योजना । Cross-examine (क्रॉस एक्जामिन)―न्यायालय कष्ट में
विस्तृत पूछ-ताछ करना।
Explore the Text
□ Comprehension Check-1:
1. When and where was Vallabhbhai Patel born?
Ans. Vallabhabhai Patel was born on October 31, 1875 at
Nadiad, Gujrat.
2. How was a boil treated in Vallabhabhai's village?
Ans. The boil was treated by putting a hot iron rod in the
affected area in Vallabhbhai's vilage.
3. What did Sardar Patel plead for whole life?
Ans. Sardar Patel was a strong believer of vegetarianism
and he pleaded for it his whole life.
□ Comprehension Check - 11:
1. Why was everyone amazed when Sardar Patel topped
in every examination?
Ans. Everyone was amazed when Sardar Patel topped in
every examination because he did not have any formal
education but despite of it he topped.
2. What news did Patel get while cross examining a
witness in the court?
Ans. Patel was given a note informing him of his wife's
demise as he was cross examining a witness court.
3. What did patel d. a'the age of thirty six?
Ans. At the age of thirty six he enrolled himself at the
middle temple inn in London and finished a thirty six months
course in thirty month.
□ Comprehension Check - III:
1. How many states did the British Government set free
as a plan?
Ans. The British government planned to set free more
than 500 tiny states independent as a plan.
2. What policy did Sardar Patel adopt to unify India?
Ans. He adopted the policy of Saam-Daam-Dand-Bhed.
3. How is his birthday observed as?
Ans. His Birthday is observed as National Unity Day.
Explore the Text
□ Answer the following questions :
1. What did Sardar Patel do with his father in the field?
Ans. Sardar Patel helped his father in the field by
ploughing and sowing seeds.
2. What did Patel do when the man was reluctant to use
the hot iron on his boil?
Ans. Patel asked the man who was reluctant use the hot
iron on his boil, to do it commuediately as the rod would
become cold if he delayed. Then he didnot wait for him to do
and did it by himself.
3. Mention one incident which shows that he was a hard
worker.
Ans. The incident which shows that he was a hard worker
was he borrowed books from the lawyers and within a time
limit of two years he completed his studies.
4. Which incident from Sardar Patel's life tells you that
he was mentally strong?
Ans. Sardar Patel was mentally very strong and it is shown
when he tops in every examination without having any formal
education.
5. Which incident of Patel's life did you like the most?
Give reason.
Ans. The incident which I liked the most of Patel's life
was his mental ability when he tops in every examination
without having formal education.
Word power
Complete the following sentence choosing appropriate
determiners (given within brakets):
1. How........ ..time do yoy spend with your parents
daily? (much/many)
2. There aren't ............... trees in our garden.
(much/many)
3. How ............... pages did in our garden.
(many / much)
4. It is said that............... knowledge is a dangerous
thing. (small / little)
5. I am having ............... trouble in passing my driving
examination. (lot of/ a lot of)
6. .....................is my book. (These/This)
7. He enrolled himself at... .Middle Temple Inn. (the/a)
8. ................ people can afford a home these days.
(little/few)
9. You have very.........patience. (little/few)
10. I didn't use.........fertilizer last spring. (much/many)
11. Preeti stood...................in her class. (one/first)
12. Rita can help you as............mother is a doctor.
(her/their)
13. ................ bag is this? (whose/what)
14. ................. flowers are beautiful. (that/ those)
15. We had to wait for.............hour for Angad. (a/an)
Ans. 1. much 2. many 3. many 4. little 5. lot of 6. This
7. The 8. Few 9. Little ío. much 11. first 12. her
13. whose 14. those 15. an
■■