JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

   Jharkhand Board Class 6TH English Notes | Florence Nightingale 'The Lady with the Lamp  

   JAC Board Solution For Class 6TH English Chapter 17

                          (फ्लोरेंस नाइटिंगेल : दी लेडी वीथ दी लैंप)
                                     एक युवती लैंप के साथ

                                    पाठ का हिन्दी अनुवाद

पढ़ने के पहले- उन्नीसवीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में नर्स का काम
इंग्लैण्ड में निम्न कोटि का माना जाता था। सार्वजनिक अस्पतालों में
काम करने वाली औरतों को कर्कशा, मूर्ख और गंदी समझा जाता था।
यह फलोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी है, जिनके माता-पिता भयभीत हो गये
थे, जब उसने उन्हें बताया कि मैं एक पेशेवर नर्स बनना चाहती हूँ।
            प्रारंभिक जीवन―फ्लोरंस नाइटिंगेल एक अंग्रेज समाज सुधारिका
और आधुनिक नर्सिंग की संस्थापिका थी। फ्लोरेंस, इटली में एक धनी,
उच्च अंग्रेज परिवार में मई को इनका जन्म हुआ था। उनमें जन्म वाले
शहर पर उसका नाम रखा गया ।
       वाल्यावस्था से ही उसमें उपकार की भावनी दिखती थी। वह स्वेच्छा
से बीमार और गरीब लोगों की सेवा करती थी-अपनी परिवार की जागीर
के आस-पास के गाँवों में । लेकिन उस समय जब वह 16 वर्ष की थी,
उसका निश्च साफ था कि वह नर्स बनना चाहती थी। उसका विश्वास
था कि यह ईश्वर का उसे आदेश है।
महत्त्वाकांक्षा के संघर्ष―जब नाइटिंगेल अपने माता-पिता से मिली
ओर उन्हें बताया कि उसकी आकांक्षा नर्स बनने की है, वे खुश नहीं हुए।
वस्तुतः उसके माता-पिता इसे एक कैरियर के रूप में लेने से मना किया।
उस समय नाइटिंगेल के सामाजिक स्तर की'युवती से अपेक्षा की जाती थी
वह एक अमीर आदमी से शादी करे न कि नर्स जैसी नौकरी जिसे उच्च
सामाजिक स्तर के लोग नीची निगाह से देखते थे। जब नाइटिंगेल 17 वर्ष
की थी, एक 'उपयुक्त' भद्र व्यक्ति से शादी के प्रस्ताव को नकार दिया,
यह कहते हुए कि उसके सक्रिय नैतिक प्रकृति की संतुष्टि आवश्यक है,
और उसे वह इस जिन्दगी में नही प्राप्त कर सकती है। अपने माता-पिता
की आपत्तियों के बावजूद जर्मनी के लुर्थरन हॉस्पीटल में 1844 ई० में एक
नर्सिंग छात्रा के रूप में नामांकन कराया, क्योंकि इंगलैण्ड में नर्सिंग के
लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान नहीं था।
           1850 के दशक के प्रारम्भ में नाइटिंगेल लंदन लौट गई जहाँ उसने
मिडिलसेक्स अस्पताल में बीमार प्रशासिका के लिए नर्सिंग की नौकरी कर
ली। उसकी उपलब्धि ने उसके नियोजक को इतना प्रभावित किया कि एक
साल के अन्दर उसे सुपरीन्टेंडेंट के पद पर प्रोन्नत कर दिया । यह स्थिति
उसके लिए चुनौतिपूर्ण सिद्ध हुआ क्योंकि हैजे का फैलना और अस्वच्छता
की स्थिति, बीमारी महामारी का रूप ले रही थी। उसने अपना मिशन
बनाया कि स्वास्थ्य व्यवहार में सुधार लाकर अस्पताल में मृत्यु दर को कम
करेगी।
        अक्टूबर, 1853 ई० में इंगलैण्ड और रूस के बीच क्रीमियन युद्ध
शुरू हुआ। रूस के दक्षिण में स्थित क्रीमिया में भेजी गयी ब्रितानी सेना
लगभग आसानी से विजय हाँसिल किया। देश के लोग उत्साहित थे । दूर
देश में इस नयी लड़ाई ने रोमांचक खेल साधा। लेकिन उसके बाद
प्रतिकूल समाचार मिलना प्रारम्भ हो गया; घायल सैनिक कष्ट में थे और
भयानक स्थिति में जी रहे थे। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को इनकी मदद करने
के लिए कहा गया और 1854 ई० के......में अपने अतिरिक्त अन्य 38
नों के साथ समुद्र मार्ग से क्रीमिया के लिए प्रस्थान किया
      अस्पताल पुराना, जगह-जगह टूटा हुआ भवन था। मिस नॉईटिंगेल
अपने नौं के साथ उस स्थान को देखने पहुंची जहाँ हाल में युद्ध में
घायल व्यक्ति ठसा-ठस भरे थे। कई खून से सने फर्श पर लेटे हैं क्योंकि
पर्याप्त शय्या नहीं थे। वहाँ बैंडेज, दवा, कंबल और साबुन सहित सभी
चीजों की कमी थी और वार्ड में चूहों का उत्पात था-सभी जगह धूल भरी
थी। एक बार फिर फ्लोरेंस नाइटिंगेल अपनी प्रशासनिक मेधा का समुचित
उपयोग कर सकती थी।
            अपनी टीम के साथ ही उसने काम पर ध्यान केन्द्रित किया। उसके
नों ने वार्ड, गलियारा और प्रसाधन गृहों को साफ किया । रसोई घरों को
पुनः व्यवस्थित की, और कपड़े की सफाई के लिए लौंड्री स्थापित की।
महीनों प्रतिदिन 20 घण्टे वह काम करती थी, सबसे आखिरी में प्रतिदिन
हाथ में लैंप लेकर घायल सैनिकों को देखती थी। इसलिए वह लेडी वीथ
दी लैंप के नाम से प्रसिद्ध हुई । छ: महीने के अन्दर मृत्युदर 420 प्रति
हजार से घटकर मात्र 22 प्रति हजार हो गया।
      मान्यता एवं प्रशंसा―फ्लोरेंस नाइटिंगेल उस समय की सबसे अधिक
प्रशंसित और सम्मानित महिलाओं में प्रतिष्ठित हो गई। रानी बिक्टोरिया
ने नक्काशी किया जड़ाऊ पिन जिसे 'नाइटिंगेल ज्वेल' कहा गया उपहार
देकर नाइटिंगेल के कार्यों को पुरस्कृत किया और ब्रिटिश सरकार ने
25,000 डॉलर का एक पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
      उत्तरार्द्ध जीवन―क्रीमियन ज्वर के प्रभाव में 38 वर्ष की आयु में वह
बिछावन पर पड़ गयी ओर आखिरी साँस तक पड़ी रही। मेफेयर, लंदन
में रहकर स्वास्थ्य के देखभाल में सुधार के लिए काम करती रही । उसने
भारत में सैनिक और असैनिक दोनों के लिए सार्वजनिक स्वच्छता मुद्दे पर
प्राधिकारी के रूप में भी सेवा की। लेकिन वह स्वयं कभी भारत नहीं
आयी । नाइटिंगेल ने 1860 में लंदन में सेंट ट्यूमस होस्पिटल में प्रोफेशनल
नर्सिंग की आधारशिला रखी। यह विश्व का पहला धर्मनिरपेक्ष नर्सिंग
स्कूल था जो अब किंग्स कॉलेज लंदन का हिस्सा है।
          सम्पत्ति और विरासत― नब्बे वर्ष की आयु में 13 अगस्त, 1910
को फेयर लंदन 10 साऊथ स्ट्रीट में सोये में ही शान्ति पूर्वक इसकी मृत्यु
हो गई। उसने अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि उसकी अन्त्येष्टि शान्त और
सौभ्य ढंग से होनी चाहिए। उसकी आखिरी इच्छा का सम्मान करते हुए
उनके परिवार के लोगों ने राष्ट्रीय अन्त्येष्टि को अस्वीकार कर दिया । सेंट
मार्गरेट चर्च हेम्पशायर, इंगलैण्ड के पारिवारिक भूखण्ड में उसे दफनाया
गया । उसका जन्मदिन 12 मई को 'अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस' के रूप में
मनाया जाता है।

                            Words meaning

Nursing (नसिंग)―रोगी के देखभाल का कार्य। Ignorant
(इगनोरंट)―अनजान । Horrified (हॉरिफाइड)―भयातुर । Charity
(चैरिटी)―जरूरतमंद की मदद । Menial (मेनियल)―निम्न I Conducive
(कन्ड्यूसिव)―बढ़ाने वाला । Thrilled (थ्रील्ड)―उत्तेजित । Wounded
(वुण्डेड)―घायल । Cholera (कोलरा)―हैजा। Crumbling
(क्रम्बलिंग)―खण्डित, ठसा-ठस भरा हुआ। Filth (फिल्थ)―धूल ।
Brooch (ब्रूच)―जुड़ाऊ पिन (जेबर)।

□ Comprehension check -I :
Q. 1. At which age Florence chose her career ? 
Ans. At age of 17 florence chose her career.

Q.2.Why did Florence refuse the marriage proposal?
Ans. She refused the marriage proposal by saying that her
moral active nature requires satisfaction and that she could
not find it in this life.

□ Comprehension check-II :
Q. 1. Which was the first nursing school in the world?
Ans. At Thomas Hospital in London was the first nursing
school in the world.

Q. 2. What was the last wish of Florence ?
Ans. Florences last wish was, that her funeral should be a
quiet and modest affair.

Q.3. When is 'International Nurse's Day' celebrated ?
Ans. International Nurse's Day is celebrated on 12th May.

                                      Explore the Text

Answer the following questions in one or two
sentences :
1. What type of work was nursing considered before
1850 ?
Ans. Before 1850 nursing was considered as a lowly menial
labour.

2. How many months did Florence Nightingale spend in
Germany as a trainee nurse?
Ans. She spent one year in Germany as a trainee nurse.

3. Which place was Florence Nightingale sent to serve
the wounded soldiers ?
Ans. She was sent to Crunea (Russia) to serve the wounded
soldiers.

4. How did she get the title of 'The Lady with the Lamp'?
Ans. Florence nightingale visited the wounded soldiers
carrying a lamp in her hand. Henceforth she came to be known
as the lady with the lamp.

□  Answer the following questions :
1. Why did Florence's parents stop her from taking up
nursing as a career ?
Ans. Florence Nightingale's parents stopped her from
taking up nursing as a career because at that time a young lady
of Nightingale's social status was expected to marry a rich
man rather than take up a job like nursing which was
considered a lowly menial labour by the upper social classes.

2. Give a brief account of the condition of the hospital in
Crimea.
Ans. The hospital at Crimea was a crumbling old building.
The Soldiers were lying on the blood stained floors as there
were not enough beds. There was a shortage of everything
including bandages, medicines, blankets even soap and the
wards were ratinfested. There was dirt everywhere.

3. What was 'Nightingale's Jewel ?
Ans. Queen Victoria rewarded Nightingale's work by
presenting her with engraved brooch that came to be known
as the "Nightingale Jewel".

□ State whether the following sentences are
'True' or 'False' :
1. Before the 1850s nursing in England was classed as
the noblest kind of work.          [     ]
2. Florence Nightingale's parents were happy to know
that she wanted to become a professional nurse.   [   ]
3. In 1853 she took over the administration of women's
Hospital in London.                            [     ]
4. The war between England and France started in
1854.                                 [   ]
5. Queen Victoria gave Florence a reward for the work
she had done.                             [    ]
Ans. 1. False 2. False 3. False 4. False 5. True.

                                       Word Power

Fill in the blanks with the correcting' forms
of the verbs given within brackets :
1. This was the full extent of her formal training. (train)
2. It was the first secular................ school. (nurse)
3. The hospital was a ................ old building. (crumble)
There was a shortage of everything ........ food and
bandages (include).
5. Florence visited the wounded soldiers,...............a
lamp in her hand. (carry).
Ans. 2. Nursing 3. crumbling 4. including 5. carrying.

□ Add 'd/ed/ied to the following verbs to make
past tense :
call ................   drop  ..............
clean ............    wait  ..............
play  ...............   practice .............
close ...............  notice ................
cry ..................   respect ...............
Ans. call      called       drop          ropped
clean           cleaned    wait           waited
play              played      practice    practiced
close           closed      notice        noticed
cry                cried         respect     respected

□ Fill in the blanks with the past tense from of
the verb in brackets :
(a) I...................... my birthday (celebrate) yesterday.
(b) When we .................. (reach) there, they were
enjoying the party.
(c) This morning, my mother............... (prepare) a cake.
(d) She was ................ (scare) when she .................
(hear) that noise.
(e) They.................(come) late to school today.
Ans. (a) celebrated (b) reached (c) will prepare (d) scared,
heard (e) came.

                                                 ■■

  FLIPKART

और नया पुराने