Jharkhand Board Class 6TH English Notes | Simba
JAC Board Solution For Class 6TH English Chapter 7
(सिम्बा)
पाठ का सारांश
पढ़ने से पहले― आपने 'जंगल के राजा' शेर की अनेक कहानियाँ
अवश्य पढ़ी होंगी। पूर्वी अफ्रिका में शेर को सिम्बा कहा जाता है। यह
कहानी सिम्बा के बारे में एक स्वाहिली लोक-कथा है। एक बार सिम्बा
एक घर में प्रवेश करता है और रसोइये की पत्नी को अपने जबड़े में जकड़
लेता है। देखें उसके बाद कैसी अराजक स्थिति उत्पन्न होता है और फिर
क्या होता है।
TheSanford house...............with thorn trees. [Page-38]
शहर के बारह पहाड़ी पर 'स्टेन फोर्ड हाऊस' था। अत्यन्त तप्त
समतल पर कंटीले नुकीले पौधों जो पूर्वी अफ्रिका सब जगह पाये जाते
हैं। इसके अलावा कुछ नहीं उगता था। उन कटीले वृक्षों से अच्छादित
समतल मैदान के पार हम डूबते हुए सूर्य को देखने के लिए बैठे थे।
ddenly, the voice........................ the "cook's wife!" [Page -42]
अचानक संध्या के शान्त बेला में किसी आदमी के स्वाहिली भाषा
में चीखने की आवाज फूट पड़ी। यह मेरा लड़का म्दीशो था । कहीं घर
के पिछवाड़े से ब्वाना, ब्वाना चिल्ला रहा था- सिम्बा, ब्वाना, सिम्बा ! हम
में से तीनों अपने पैरों पर उछल गये और अगले क्षण मदीशो घर के एक
कोने को छोड़ कर स्वाहिली में चीखते हुए हमारे पास आये-जल्द आइये
ब्वाना ! जल्द आइये ! जल्द आइये ! एक बड़ा शेर ने रसोइये की पत्नी
को पकड़ लिया है।
Robert Sanford flew. ...........behind him. [Page - 42]
रॉबर्ट सेनफोर्ड तेजी से घर में घुसा और पाँच सेकण्ड में एक
शक्तिशाली रॉयफल के साथ उसमें कारतूस भरते हुए बाहर निकाला । वह
अपनी पत्नी को चिल्लाया-उन बच्चों को दरवाजे के अन्दर करो और
बरामदे से बाहर मेरे साथ उसके पीछे दौड़ा।
Mdisho was dancing...............Chasing the lion ! [Page-43]
म्दीशो नाच रहा था और घर के पिछवाड़े की तरफ इशारा कर रहा
था तथा स्वाहिली में चिल्ला रहा था-"शेर रसोइये की पत्नी को ले गया
है और उसका पीछा कर रहा है।"
The servants lived...................silent and staring. [Page-44]
घर के पिछवाड़े में सफेद छोटे मकानों की श्रृंखला में नौकर रहते
थे। जैसे ही दौड़ते हुए घर के कोने पर आये, हमने देखा कि घर के चार
या पाँच बच्चे उछल रहे थे, इशारा कर रहे और चीख रहे थे-बिसम्बा !
सिम्बा ! सिम्बा ! सभी लड़के साफ सफेद सूती वस्त्र पहने थे जो लम्बी
रात्रि कमीज लगते थे और प्रत्येक बच्चे के सिर पर महीन लाल टारबूश
सिर पर रखे था। टारबूश एक प्रकार का टोप या टोपी बिना किनारे (पट्टी)
का होता है और अन्दर इसके ऊपर काला फुदना होता है। औरतें
झोपड़ियों से निकल आयी थी, और एक अलग झुण्ड में खड़ी थी, चुप
थीं और आश्चर्य से घूर रही थीं।
Where is it? ...............my way, "Pingo". [Page-44]
कहाँ है ? राबर्ट सेनफोर्ड चिल्लाया, लेकिन उसे पूछने की जरूरत
नहीं थी चूँकि हमलोगों ने बहुत तेजी से देख लिया-धूसर रंग के शेर अस्सी
या नब्बे गज की दूरी पर और दुबक कर चलते हुए घर से दूर । उसके
गर्दन के चारों ओर झाड़ीदार महीन बाल थे और जबड़े में रसोइया की
पत्नी को पकड़े हुए। शेर औरत के कमर को जबड़े में लिये था, इसलिए
एक ओर उसका सिर और बाहुएँ लटक रहीं थी तो दूसरी ओर उसके पैर
और मैं देख सकता था कि वह लाल व सफेद धारीदार कपड़े पहन रखे
थी। शेर आश्चर्यजनक रूप से इतना नजदीक चल रहा हमलोगों से,
यथा संभव शान्त भाव से कि रसोइया खुद अपनी सफेद पोशाक और सिर
पर टारबूश रखे दौड़ गया। वह सर्वाधिक साहस के साथ दौड रहा था,
अपने बाहों को लहरा रहा था, तालियाँ पीट रहा था, चीख रहा था, चिल्ला
रहा था-सिम्बा ! सिम्या ! सिम्बा ! मेरी पत्नी को छोड़ दो !......छोड़ दो !
यह रोने और हँसने का मिला जुला दृश्य था । अब रॉबर्ट सेनफोर्ड पूरे वेग
से रसोइये के पीछे दौड़ रहा था जो शेर के पीछे दौड़ रहा था। वह अपनी
राइफल दोनों हाथ से पकड़े था, और रसोइये को चिल्ला रहा था–'पिंगो'!
पिंगो ! रास्ते से हट जाओ, पिंगो ! जमीन पर लेट जाओ ताकि सिम्बा पर
गोली चला सकूँ ! तुम मेरे रास्ते में हो ! तुम मेरे रास्ते में हो पिंगो ।"
But the cook ................with a good bone. [Page-44]
लेकिन रसोइया ने उसे अनसुना किया और दौड़ता रहा और शेर ने
सबों को अनसुना किया। वह अपने सिर को ऊंचा किये आगे बढ़ता रहा,
शान से औरत को अपने जबड़े में लिए हुए. एक कुत्ते की तरह नहीं जो
एक अच्छी रेड्डी (तैयारी) के साथ तेजी से चलता है।
TheLion was heading.................... cook, her husband.
[Page-45]
शेर उन छोटी पहाड़ियों में से किसी एक की ओर बढ़ रहा था, जो
घने जंगल से ढ़की है और हम सभी जानते थे कि उसके एक बार उसमें
घुसने पर हम उसे कभी नहीं ढूढ पायेंगे । अद्वितीय साहसी रसोइया शेर के
बहुत नजदीक पहुँच गया. दस गज से अधिक दूरी नहीं थी, और रॉबर्ट
सेनफोर्ड रसोइया के पीछे तीस या चालीस गज की दूरी पर । रसोइया
चिल्लाता था, अये ! सिम्बा ! सिम्बा ! सिम्बा ! मेरी पत्नी को छोड़ दो!
मैं तुम्हारे पीछे आ रहा हूँ, सिम्बा ! तब रॉबर्ट सेनफोर्ड रूका और अपनी
राइफल उठाया और निशाना साधा और मैंने सोचा कि उसमें कोई जोखिम
नहीं था। जैसे ही बंदूक चली एक जोरदार आवाज हुई और मैंने देखा-शेर
के ठीक आगे धूल का गुब्बारा । शेर ठहर गया और सिर को मोड़, अपने
जबड़े में अब भी औरत को पकड़े था। उसने सोचा कि कोई सेना उसके
पीछे आ रही है, क्योंकि तुरंत उसने औरत को जमीन पर गिरा दिया और
दौड़कर जंगल में घुस गया। किसी स्थिर वस्तु को इतनी तीव्रता से गति
करते कभी नहीं देखा था। रसोइया पत्नी के पास पहले पहुँचा, तब रॉबर्ट
सेनफोर्ड, तब मैं । जो कुछ मैंने देखा उसपर विश्वास नहीं कर सकता था।
यह निश्चित था कि उन खतरनाक जबड़ों की पकड़ में औरत की कमर
और पेट दो टुकड़ों में हो गये होंगे। लेकिन वह जमीन पर बैठी थी और
अपने पति रसोइया को देखकर मुस्करा रही थी।
“Where are you..............to wash my dress." [Page - 45]
दौड़कर पहुँचते हुए रॉबर्ट सेन फोर्ड चिल्लाया, तुम्हें कहाँ चोट लगी
है ? रसोइया की पत्नी ने उसे देखा और मुस्कराने लगी और स्वाहिली में
कहा, "वह बूढ़ा शेर, वह मुझे नहीं डरा सका । मैं उसके मुँह में ऐसे पड़ी
रही जैसे मैं मरी हुई हूँ। उसने मुझे इतने प्रेम से ढोया जैसे मैं उसका बच्चा
होऊँ । लेकिन अब मुझे अपने कपड़े धोने होंगे।"
लेखक के बारे में―रोअल्ड डहल (1916-1990) एक ब्रितानी
लेखक थे जिनकी उल्लेखनीय कृतियों में बच्चों के लिए पुस्तकें शमिल
हैं। उनकी पुस्तकें 'चार्ली एण्ड दी चॉकलेट फैक्ट्री' और 'जेम्स एण्ड दी
जायंट पीच' का आनन्द सारे संसार के बच्चों द्वारा लिया जाता है।
Words meaning
Bare (वेयर)― पत्रहीन वृक्ष । Swahili (स्वाहिली)― अफ्रीका के
स्वाहिली लोगों की भाषा । Yelling (येलिंग)― चिल्लाना । Bwana
(ब्याना)–(स्वाहिली भाषा में) मालिक, स्वामी । Ramming (रेमिंग)―
ठूँसते हुए । Cartidge (कार्टिज)― कारतूस | Brim (ब्रीम)― किनारा ।
Whirlwind (बहलवींड)― चक्रवात । Tragedy (ट्रेजडी)―दु:खद ।
Comedy (कॉमेडी)― हास्यपरक, सुखद | Hillocks (हिंक्स)― छोटी
पहाड़ी. टीले। Speart of Dust (स्पर्ट ऑफ डस्ट)― गर्द-गुब्बार ।
Incredibly (इन्क्रेडिबली)― अद्भुत रूप से । Crack (क्रेक)― बंदूक
की आवाज Accelerate (एक्सेलरेट)― गति का बढ़ना । Ripped
(रीप्ड)― तेजी से टुकड़े करना । Bizarre (बिजारे)― अजनबी, विचित्र ।
Legend (लिजेंड)― लोककथा, किंबदन्ती ।
□ Comprehension Check-I :
1. Where was the Sanford house situated?
Ans.The Sanford house was situated on a hill outside the
town.
2. What is Swahili?
Ans. Swahili is a bantu language and the first language of
the Swahili people of Africa.
3. Who was shouting"! Bwana! Bwana!"?
Ans. Mdisho was shouting Bwana! Bwana!
4. What was the cook doing?
Ans. The cook was watching the sun going behind the
flat down plain that was covered with thorn trees.
□ Comprehension Check - II :
1. Where did the servants live?
Ans. The servants lived in a series of white washed
outbuilding at the back by the sanford house.
2. What is a tarboosh?
Ans. The tarboosh is a sort of top-hat without a brim and
there is often a black tassel on it.
3. What was the cook's wife wearing?
Ans. She was wearing a red and white spotted dress.
□ Comprehension Check - Ill :
1. Why was Robert Sanford shouting at the cook?
Ans. Robert sanford was shouting at the cook to lie down
on the ground so that he can shoot the Simbha as he was in his
way obstructing him.
2. What made the lion stop?
Ans. Robert Sanford stopped and raised his riffle and took
aim and he though surely he is not risking a shot at the moving
lion when its got a woman in its jaw. There was an almighty
crack as the big gun went off and there was a spurt of dust just
ahead of the lion which made it stop.
3. Was the lady (cook's wife) hurt?
Ans. No, cook's wife was not hurt, because the lion had
not strongly gripped her in his jaws. As such she was saved
from the serious injury.
Explore the Text
□ Answer the following questions :
1. What was the chaos all about?
Ans. The choas was all about the cook's wife who was
taken by the lion.
2. What did Robert Sanford do when he heard Mdisho
yelling?
Ans. Sanford flew into the house and came out again in
five seconds flat holding a powerful riffle and ramming a
cartidge into the branch.
3. How did the women in the servant quarters react to
the situation?
Ans. The women came out of their huts and were standing
in a separate group and were silent and staring.
4. What did the lion do on hearing the gun shot?
Ans. The lion stopped soon after hearing the gunshot and
turned his head still holding the woman in his jaws. he must
have thought an army was coming after him because
instantaneously he dropped the cook;s wife on the ground
and ran into the jungle.
5. How did the cook's wife behave when she was in the
lion's jaws?
Ans. She pretended that she was dead and he didn't even
bite through her clothes.
□ Answer the following with reference to the
context :
1. "Get those children indoors."
(a) Who said these words to whom?
(b) Why did he say so ?
Ans. (a) Robert Sanford said to his wife.
(b) He said so, so that the children might not get hurt by
lion and he can shoot the lion.
2. "The lion has taken the cook's wife and he is
chasing the lion !"
(a) Who said these words and to whom ?
(b) Who had taken the cook's wife ?
(c) Who is 'he' here ?
Ans. (a) Mdisho said to the servants.
(b) Lion had taken the 'cook's wife.
(c) I here is Mdisho.
3. "Lie down on the ground so I can shoot the Simba!"
(a) Who is There?
(b) Whom did he ask to lie down?
Ans. (a) I here is Robert Sanford.
(b) He asked the cook to lie down.
Do you find the story comic or tragic ? Which part of
the story did you like the most and why?
Ans. I found the story tragic as the lion might have killed
the cook's wife if she didnot have pretended to be dead.
I liked the last part of the story as we find that the cook's
wife is not killed and hurt by the lion and she is safe.
Word Power
Discuss and find out what the peoplee living in these
countries are known as―
(a) India ...........................
(b) England ...........................
(c) America ...........................
(d) Burma ..........................
(e) Australia ..........................
Ans. (a) India Indian
(b) England Britishers
(c) America Americans
(d) Burma Burmese
(e) Australia Australian
□ Fill in the blanks with appropriate words from the box:
ever accidentally yesterday very
sweetly usually tomorrow never
always
1. I............................. go to bed at 10 o'clock.
2. Have you...................wanted to run away?
3. Sam..................slipped on the ice.
4. Rama left home........................ today.
5. We will go to the circus.....................
6. We should....................... reach shcool on time.
7. I met an old friend.......................
8. Good children...................... .tell lies.
9. The cuckoo sang.......................
10. His house is............... ...far.
Ans. 1. usually 2. ever (3) accidentally (4) early
(5) tomorrow (6) always (7) yesterday (8) never (9)
sweetly (10) very
■■