Jharkhand Board Class 6TH English Notes | Indigenous Games of India
JAC Board Solution For Class 6TH English Chapter 11
(भारत का देशी खेल)
पाठ का सारांश
पढ़ने से पहले-जब भी हम क्रीड़ा और खेलकूद के बारे में सोचते
हैं, हमारे दिमाग में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी आते हैं। गिल्ली डंडा,
पिटू या हॉप्सकोच जैसे खेलों के बारे में विरले ही सोच पाते हैं। ये खेल
हमारे देश में प्राचीन काल से ही खेले जाते हैं। ये आज भी विभिन्न गाँवों
के आन्तर-निवास में खेले जाते हैं।
Indigenous games............be enjoying playing too.
[Page -70]
देशी खेल किसी क्षेत्र के स्थानीय खेल होते हैं। इन खेलों का उद्भव
उस विशेष क्षेत्र या देश में होता है और उनमें वहाँ की संस्कृति और परम्परा
की छाप होती है। संस्कृति और परम में भारत हमेशा समृद्ध रहा है।
खेल भारतीय संस्कृति और विरासत का महत्त्वपूर्ण अंग रहा है। धीरे-धीरे
समय बदला और उसी के साथ हमारा खेल भी। वीडियो गेम और गैजेट
के युग में हमने भारत के पारम्परिक खेलों को लगभग भुला दिया है। कुछ
पारम्परिक भारतीय खेलों को हम जाने, जो तुम आनन्द के साथ खेल भी
सकते हो।
1. अष्टपद― शतरंज का अभ्युदय भारत में हुआ और मूलतः
अष्टपद कहलाता था। बाद में इस खेल को चतुरंग के रूप में जाना गया ।
अष्टपद का अर्थ है आठ वर्ग, जो दर्शाता है, दोनों क्रीड़ा-तख्ती की
लम्बाई-चौड़ाई तथा चौसठ वर्गों पर दाव खेला जाना । दो, तीन या चार
लोग दाव खेल सकते हैं। यदि दो खिलाड़ी खेल रहे हैं, तो प्रत्येक एक
किनारे पर बैठेगा, और अपने दो मोहरों को बाहरी किनारे होकर मध्य के
तिरछेकार वर्गों में प्रवेश करायेगा। इस क्रीड़ा का उद्देश्य है अपने दोनों
मोहरों को पहले प्रवेश और निकास कराकर प्रथम खिलाड़ी बनना । एक
खिलाड़ी अपने मोहरे को मध्य के वर्गों में एक बार पहुँचाकर निकाल लेता
है। खेल की चाल चार कौड़ियों से निर्धारित होती है।
2. पिट्ठू गरम या सात पत्थर― दो दलों के बीच खेला जाने वाला
पिट्ठू गरम पारम्परिक दक्षिण एशियाई खेल है। इस खेल में एक टेनिस
बॉल और सात पत्थरों के एक सेट की जरूरत पड़ती है, जिसका उपयोग
एक छोटा टावर बनाने के लिए ढेर किया जा सकता है। इस खेल का
उद्देश्य टॉवर को तोड़ना और फिर बनाना है, प्रतिपक्षी के प्रहार से पहले।
3. गुत्ते― यह पारम्परिक खेल बच्चे और युवा दोनों खेलते हैं। इस
आसान खेल में पाँच छोटे पत्थरों की जरूरत पड़ती है। तुम एक पत्थर
को हवा में घूमाते हो, उसे हवा से गिराये बिना दूसरे पत्थरों को जमीन
पर से उठाते हो । खेलने वालों की संख्या कुछ भी हो सकती है।
4. कंचा / गोती― यह मार्बल्स जिसे कंचा या गोली कहते हैं, से
खेला जाता है। यह खेल सरल से लेकर जटिल कई स्तरों के होते हैं।
मूलत: खिलाड़ी अपने कंचा से चिह्नित लक्ष्य कंचा पर प्रहार करता है और
विजेता खिलाड़ी शेष सभी खिलाड़ियों के कंचा ले लेता है।
5.हाइड एण्ड सीकु (काना मुची)― यह सबसे पुराने खेलों में एक
है और आज भी बच्चों में लोकप्रिय है। इस खेल में एक खिलाड़ी अपनी
आँखें बन्द करता/करती है, कुछ समय के लिए, (वह ढूँढने वाला
कहलाता है) जबकि अन्य खिलाड़ी छिप जाते हैं। तब ढूँढ़ने वाला
(सीकर) अपनी आँखें खोलता/खोलती है और छिपने वालों को देखने का
प्रयास करता है। छिपने वालों की पूरी कोशिश रहती है कि सीकर उसे
देख नहीं पाये क्योंकि पहले दिखने वाले को खेल के अगले चक्र में सीकर
बनना पड़ेगा। किन्तु यदि छिपे हुए खिलाड़ियों में से कोई पहले आकर
सीकर को छू देता है तो खेल के अगले चक्र में उसे दुबारा सीकर बनाना
पड़ेगा। यह खेल घर और बाहर दोनों जगह खेला जा सकता है।
6. गिल्ली डंडा― यह खेल आज भी ग्रामीण क्षेत्रों तथा छोटे शहरों
में खेला जाता है। यह छड़ियों एक बड़ा जिसे डंडा कहते हैं तथा दूसरा
छोटा जिसे गिल्ली कहते हैं, की सहायता से खेला जाता है।
7. गंमिंग टॉप― लटू नचाना सड़कों में बहुत लोकप्रिय है। लट्टू
लकड़ी का बना होता है। इसे नचाने के लिए रस्सी का प्रयोग किया
जाता है।
8. किथ-किथ् (होप्स्कोच)― यह खेल लड़कियों में सर्वाधिक
लोकप्रिय है। इस खेल को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से
जाना जाता है-तमिलनाडु में पांडी, कर्नाटक में कुत्ते बिल्ले, और कश्मीर
में खाने आदि ।
9. कबुद्धी― कबड़ी या हु-तु-तु एक सम्पर्क खेल है, जिसकी
शुरूआत प्राचीन भारत में हुई थी । अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी दो टीमों में प्रत्येक
में सात खिलाड़ी होते हैं, 10 मी० × 13 मी० के एक मैदान के सामने
के आधे भाग में होते हैं। महिलाओं के लिए मैदान 8 मी० × 12 मी०
होता है। प्रत्येक टीम के तीन अतिरिक्त खिलाड़ी होते हैं। यह खेल 8
मिनट के दो आधा समयों में खेला जाता है। बीच में पाँच का मध्यान्तर
अवकाश होता है। मध्यान्तर के बाद टीमें मैदान की अदला-बदली
करती हैं।
10. खो-खो-यह खेल भारत के छुआछूत खेलों में सर्वाधिक
लोकप्रिय है। इसमें दो टीमें होती हैं। जो टीम मैदान में विरोधी टीम के
सभी खिलाड़ियों को छू लेती है, वह विजेता होता है।
Words meaning
Indigenous (इंडिजेनस)― देशी, क्षेत्र विशेष में प्राकृतिक रूप से
उत्पन्न । Heritage (हेरिटेज)― धरोहर, एक पीढ़ी द्वारा अगली पीढ़ी को
हस्तांतरित । Opponent (ओपोनेन्ट)― विरोधी । Lateral (लेटेरल)―
अगल-बगल । Supplementary (सप्लिमेंटरी)― पूरक, अतिरिक्त ।
Tag games (टैग गेम्स)― छूआछूत खेल ।
Explore the Text
□ Answer the following questions :
1. What are indigenous games?
Ans. Indigenous game are native to a region. These games
originate in a particular region or country and have
characteristics of its culture and traditions.
2. What was chess originally called in India ?
Ans. Chess was originally called Ashtapada in India.
3. Name a popular contact sport of India ?
Ans. Popular contact sport of India is Hide and seek.
4.Name the most popular tag game in India?
Ans. Popular tag game in Indais Kho-Kho.
5. Which game do you like to play?
Ans. The game I like to play is Hide and seek.
6. Describe the rules of gaming top in brief?
Ans. The rules are very simple in which all the players
have to go for spining the top at the same time for the top. It is
decided by the top being spun and picked up quickest with
rope as quickly as possible.
□ Match column-A with Coloumb-B :
Column-A Column-B
1. Kaana Moochi Gaming Top
2. Pitthoo Garam Hopscotch
3. Hu-tu-tu Marble
4. Kith-Kith Seven Stones
5. Lattoo Hide and Seek
6. Kancha/Goli Kabbadi
Ans. Column-A Column-B
1. Kaana Moochi Hide and Seek
2. Pitthoo Garam Seven Stones
3. Hu-tu-tu Kabbadi
4. Kith-Kith Hopscotch
5. Lattoo Gaming Top
6. Kancha/Goli Marble
□ Fill in the blanks with words from the text :
1. Indigenous games are ................. to a region.
2. The .................isa small oval shaped piece of wood.
3. There are ................. players in each team of Kabaddi.
4. The gaming top is more popular among ..................
5. Achess board has.................... squares.
Ans. 1. Native 2. Lattoo 3. Seven 4. Boys 5. 64
Word Power
Guess the game :
1. played with seven stones. ....................
2. Cowrie shells are used for movement. ................
3. A game with seven members in each team. ..............
4. Children hop on one leg. ........................
5. Played with five pieces of small stones....................
Ans. 1. Pithoo Garam 2. Chess 3. Kabbadi 4. Kith-kith
5.Guttce.
■■