Jharkhand Board Class 10 chemistry Notes | रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
JAC Board Solution For Class 10TH (Science) Chemistry Chapter 1
1.रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
1. निम्नलिखित अभिक्रिया का नाम बताइए―
AB + CD → AD + CB [JAC 2017(A)]
उत्तर : द्वि-विस्थापन।
2. 2H₂ + O₂ → 2H₂O में अभिक्रिया के प्रकार की पहचान करें।
[JAC 2018 (A)]
उत्तर : विद्युत वियोजन अभिक्रिया।
3. श्वसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है? [JAC 2019 (A)]
उत्तर : ऊष्माक्षेपी।
4. रासायनिक अभिक्रिया Fe+CuSO₄ → FeSO₄+Cu किस प्रकार
की अभिक्रिया है? [JAC 2020 (A)]
उत्तर : विस्थापन अभिक्रिया।
5. उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं, जिसमें अभिकारक सरल प्रतिफलों में
परिवर्तित हो जाता है?
उत्तर : अपघटन अभिक्रिया।
6. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें दो या अधिक अभिकारक परस्पर
संयोग करके एक प्रतिफल बनाते हैं?
उत्तर : रासायनिक अभिक्रिया।
7. शरीर में भोजन का पाचन कैसी अभिक्रिया है?
उत्तर : वियोजन अभिक्रिया।
8. दैनिक जीवन में ऑक्सीकारक के प्रभाव अभिक्रियाओं का उदाहरण दें।
उत्तर : संक्षारण एवं विकृतगंधिता।
9. एक ऐसे यौगिक का नाम बताएँ जो उपचायक एवं अपचायक दोनों
जैसा कार्य करता है?
उत्तर : SO₂
10. निम्नलिखित समीकरण में कौन-सा पदार्थ उपचायक है?
H₂S + I₂ → 2HI + S
उत्तर : I₂
11. लोहे के संक्षारण में कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया होती है?
उत्तर : उपचयन।
12. उपचयन को रोकने वाले पदार्थों को क्या कहते हैं ?
उत्तर : प्रतिउपचायक।
13. लोहे पर जंग लगने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
उत्तर : संक्षारण।
14. आलू चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन।
15. भोजन के पाचन द्वारा किस प्रकार की अभिक्रिया हमारे शरीर में होती है?
उत्तर : वियोजन।
16. तेल के एक ताजा नमूने को अधिक दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए
किस गैस का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : नाइट्रोजन।
17. निम्नलिखित समीकरण का संतुलित रूप लिखें-
AI + H₂SO₄ → AI (SO₄)₃ + H₂
उत्तर : 2AI + 3H₂SO₄ → Al₂(SO₄)₃ + 3H₂
18. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें दो अभिकारक आयनों का अदला-
बदली करते हैं।
उत्तर : द्वि-विस्थापन।
19. क्या कॉपर (ताँबा) आयरन (लोहा) से अधिक क्रियाशील है?
उत्तर : नहीं। कॉपर आयरन से कम क्रियाशील है।
20. दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन कहलाता है?
उत्तर : रासायनिक परिवर्तन।
21. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें किसी पदार्थ से ऑक्सीजन
निष्कासित होती है।
उत्तर : अपचयन।
22. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें किसी पदार्थ में ऑक्सीजन जुड़ती है।
उत्तर : उपचयन।
23. हमारे शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
उत्तर : उपचयन अभिक्रिया।
24. 2H₂ (g) + O₂ (g) → 2H₂O (I) + ऊष्मा, कौन-सी अभिक्रिया है?
उत्तर : ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया।
25. N₂ (g) + O₂ (g) → 2NO (g)- ऊष्मा, कौन-सी अभिक्रिया है?
उत्तर : ऊष्माशोषी अभिक्रिया।
2 अंक स्तरीय प्रश्न
1. रासायनिक समीकरण क्या है? एक उदाहरण देकर समझाएँ।
उत्तर : किसी रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों के संकेतों एवं
सूत्रों की सहायता से उस प्रतिक्रिया का संक्षिप्त निरूपण रासायनिक समीकरण
कहलाता है।
उदाहरण- H₂ + Cl₂→ HCI
2. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? इसका एक उदाहरण दें।
उत्तर : संतुलित रासायनिक समीकरण वह है जिसमें समीकरण के दोनों
ओर प्रत्येक तत्त्व के परमाणुओं की संख्या समान होती है। उदाहरणार्थ,
H₂ + Cl₂ → 2HCI
हाइड्रोजन क्लोरीन हाइड्रोजन क्लोराइड
चूँकि इसमें दोनों ओर हाइड्रोजन एवं क्लोरीन में प्रत्येक के परमाणुओं की
संख्या 2 है, अतः यह एक संतुलित रासायनिक समीकरण है।
3. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व X को वायु की उपस्थिति में गर्म करने
पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्त्व X एवं उस काले रंग के
यौगिक का नाम बताएँ।
उत्तर : यह तत्त्व X कॉपर है क्योंकि कॉपर ही एक भूरे रंग का चमकदार
तत्त्व है जो वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर काले रंग का हो जाता है, क्योंकि
यह O₂ के साथ अभिक्रिया करके कॉपर ऑक्साइड बनाता है।
2Cu(s) + O₂ ___ ऊष्मा→ 2CuO(s)
4. ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं?
सोदाहरण समझाएँ।
उत्तर : वे रासायनिक अभिक्रियाएँ जिनके घटित होने के फलस्वरूप
ऊष्मा-ऊर्जा का उत्सर्जन होता है, ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहलाती हैं।
उदाहरणार्थ,
CH₄ (g) + 2O₂(g) ____दहन→ 2H₂O (I) + CO₂(g) + ऊष्मा-ऊर्जा
मेथेन ऑक्सीजन जल कार्बन डाइऑक्साइड
वे रासायनिक अभिक्रियाएँ जिनके घटित होने के फलस्वरूप ऊष्मा-ऊर्जा
का अवशोषण होता है, ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ कहलाती हैं। उदाहरणार्थ,
N₂(g) + O₂(g) _________ → 2NO(g) ―ऊष्मा-ऊर्जा
नाइट्रोजन ऑक्सीजन नाइट्रिक ऑक्साइड
5. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।
उत्तर : जीवित रहने के लिए हमें ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यह ऊर्जा
हमें भोजन से प्राप्त होती है। पाचन क्रिया के दौरान खाद्य पदार्थ छोटे-छोटे
टुकड़ों में टूट जाता है। जैसे चावल, आलू तथा ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट होता है। इन
कार्बोहाइड्रेट के टूटने से ग्लूकोज प्राप्त होता है। यह ग्लूकोज हमारे शरीर के
कोशिकाओं में मौजूद ऑक्सीजन से मिलकर हमें ऊर्जा प्रदान करता है। श्वसन
इस अभिक्रिया का विशेष नाम है।
6. किसी पदार्थxके विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है।
(i) पदार्थ x का नाम तथा इसका सूत्र लिखें।
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थx की जल के साथ अभिक्रिया लिखें।
उत्तर : (i) X का नाम कैल्सियम ऑक्साइड CaO है।
(ii) CaO (s)+H₂O (I) → Ca(OH)₂ (aq) + ऊष्मा
7. वियोजन या अपघटन अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? एक
उदाहरण दीजिए।
उत्तर : वियोजन वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी यौगिक के बड़े
अणु के टूटने से उसके गुण से बिलकुल भिन्न गुण वाले दो या अधिक सरल
यौगिक बनते हैं। मानव शरीर में भोजन का पचना एक अपघटन अभिक्रिया है।
उदाहरणार्थ,
(i) CaCO₃(s) ____Δ,अपघटन→ CaO(s) + CO₂(g)
(ii) 2KCIO₃(s) ___Δ, अपघटन→ 2KCI(s) + 3O₂(g)
8. वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा
जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए। [JAC 2014(A)]
उत्तर : संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक पदार्थ मिलकर एक
नया पदार्थ प्रदान करता है। वियोजन अभिक्रिया, संयोजन अभिक्रिया के
विपरीत होती हैं। वियोजन अभिक्रिया में एकल पदार्थ वियोजित होकर दो या दो
से अधिक पदार्थ प्रदान करता है।
संयोजन अभिक्रिया के उदाहरण-
(i) 2Mg(s) + O₂(8) → 2MgO(s)
(ii) CaO(s) + H₂O(I) + Ca(OH)₂(aq)
वियोजन अभिक्रिया के उदाहरण-
CaCO₃ (s) ___ऊष्मा→ CaO(s) + CO₂
9. उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखें जिनमें ऊष्मा,
प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है। [JAC 2010 (A)]
उत्तर : (i) वियोजन अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा का प्रयोग होता है
CaCO₃ (s) ___ऊष्मा→CaO(s) + CO₂(g)
(ii) कैल्सियम कार्बोनट क्विक लाइम कार्बन डाइऑक्साइड (2) वियोजन
क्रिया जिसमें प्रकाश का प्रयोग किया जाता है
2AgCl₂ (s) _____प्रकाश ऊर्जा→ 2Ag(s) + Cl₂(g)
(iii) वियोजन क्रिया जिसमें विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है
H₂O(I) ______विद्युत अपघटन→ 2H₂O(g)+ O₂(g)
10. द्विविस्थापन अभिक्रिया क्या है? एक उदाहरण देकर समझाएँ।
उत्तर : द्विविस्थापन या उभय-विस्थापन अभिक्रिया वह है जिसमें दो
यौगिक अपने आयनों का आदान-प्रदान या विनिमय (exchange) करके दो नए
यौगिकों का निर्माण करते हैं।
उदाहरण―सोडियम क्लोराइड के विलयन में सिल्वर नाइट्रेट का
विलयन डालने पर Ag⁺ और CI⁻ की अभिक्रिया से AgCI के अवक्षेप का निर्माण
होता है। Na⁺ और NO₃⁻ की अभिक्रिया से एक अन्य उत्पाद सोडियम नाइट्रेट
भी बनता है जो विलयन में ही रहता है। चूंकि इसमें अवक्षेप बनता है, अतः यह
अवक्षेपण अभिक्रिया भी कहलाती है।
Na⁺ Cl⁻ + Ag⁺ NO₃⁻ → AgCl↓ + NaNO₃
11. अवेक्षपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? सोदाहरण समझाएँ।
उत्तर : वैसी अभिक्रिया जिसमें दो यौगिकों के जलीय विलयनों को परस्पर
मिश्रित करने पर विलयन से एक ठोस पदार्थ अवक्षेपित होता है, अवक्षेपण
अभिक्रिया कहलाती है। अवक्षेपित पदार्थ को अवक्षेप कहते हैं। उदाहरण के
लिए, जल में बेरियम क्लोराइड एवं सोडियम सल्फेट के विलयनों को आपस
में मिलाने पर बेरियम सल्फेट का श्वेत अवक्षेप प्राप्त होता है।
BaCI₂(aq) + Na₂SO₄(aq) → 2NaCl(aq) + BaSO₄(s)↓
श्वेत अवक्षेप
12. उदासीनीकरण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? सोदाहरण व्याख्या
करें।
उत्तर : अम्ल और क्षारक की अभिक्रिया के फलस्वरूप लवण एवं जल
बनते हैं। अभिक्रिया निम्नांकित प्रकार से होती है।
HCl + जल → H⁺ (aq) + CI⁻ (aq)
NaOH + जल → Na⁺ (aq) + OH⁻ (aq)
H⁺ (aq)+CI⁻ (aq) + Na⁺ (aq) + OH⁻ (aq) → NaCl(aq) + H₂O(I)
लवण जल
उपर्युक्त अभिक्रिया को 'उदासीनीकरण अभिक्रिया' कहा जाता है।
13. संयोजन अभिक्रिया क्या है?
उत्तर : संयोजन वह अभिक्रिया है जिसमें दो या दो से अधिक पदार्थ (तत्व
या यौगिक) परस्पर संयोग करके एक नए उत्पाद का निर्माण करते है जिसके
गुण अभिकारकों के गुणों से बिलकुल भिन्न होते हैं। उदाहरणार्थ,
C (s) + O₂(g) → CO₂(g)
कार्बन ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड
14. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया क्या है?
उत्तर : उपचयन-अपचयन अभिक्रिया में उपस्थित उपचायक अपचयित
होता है तथा अपचायक उपचयित होता है। अतः, उपचयन और अपचयन एक
दूसरे के पूरक होते हैं तथा दोनों अभिक्रियाएँ साथ-साथ होती हैं। उदाहरणार्थ,
ZnO + C → Zn + CO ↑
उपचायक अपचायक
इस अभिक्रिया में ZnO अपचयित होकर Zn तथा कार्बन उपचयित होकर
CO गैस बनाता है। अतः, इसे उपचयन-अपचयन अभिक्रिया कहते हैं।
15. उपचयन एवं अपचयन अभिक्रिया को 'रीडॉक्स अभिक्रिया' कहते हैं। क्यों?
उत्तर : उपचयन एवं अपचयन अभिक्रिया साथ-साथ होती हैं। जब एक
पदार्थ का अपचयन (रिडक्शन) होता है तभी दूसरे पदार्थ का अपचयन
16. लोहे की वस्तुओं को हम क्यों पेंट करते हैं?
उत्तर : पेंट करने से लोहे के पदार्थ का ऊपरी भाग छुप जाता है। वह वायु
के साथ सीधे संपर्क में नहीं आता जिसके कारण उसमें जंग नहीं लगता। इसलिए
पेंट करने से हम लोहे के उस पदार्थ को जंग लगने से बचा सकते हैं।
17. चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी होती है, और क्यों?
उत्तर : हम जानते हैं कि विकृतगंधिता के कारण तैलीय खाद्य पदार्थ कुछ
समय के पश्चात विकृतगंधी हो जाते हैं। खाद्य पदार्थों के विकृतगंधी होने की
क्रिया ऑक्सीजन की उपस्थिति के कारण होती है। ऑक्सीजन की अपेक्षा
नाइट्रोजन कम सक्रिय गैस है। अतः चिप्स की थैली में अल्प सक्रिय नाइट्रोजन
से भरी होती है। यह गैस चिप्स को उपचयित होने से रोकती है। फलतः,
चिप्स का स्वाद ताजा और दुर्गंधरहित बना रहता है।
18. सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने
के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए
अभिक्रिया लिखें।
उत्तर : सिल्वर की तुलना में कॉपर अधिक क्रियाशील होता है। इसलिए,
कॉपर की एक प्लेट को सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में डालने पर सिल्वर
कॉपर द्वारा विस्थापित हो जाता है।
Cu(s) + 2AgNO₃(aq) → Cu(NO₃)₂(aq) + 2Ag(s)
इस अभिक्रिया के कारण कॉपर प्लेट की सतह पर शुद्ध सिल्वर की
चमकीली परत बैठ जाती है।
19. विकृतगंधिता का क्या अर्थ है? सोदाहरण समझाएँ।
उत्तर : तैलीय या वसायुक्त खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक रखने पर वे
वायु के ऑक्सीजन द्वारा उपचयित हो जाते हैं जिसके कारण उनके स्वाद एवं
गंध बदल जाते हैं, अर्थात वे दुर्गधित या विकृतगंधी हो जाते हैं। इस प्रक्रिया को
विकृतगंधिता कहते हैं। हम अपने घरों में देखते हैं कि शाम में बने भोजन को रातभर
खुला रख देने पर वे वायु के ऑक्सीजन द्वारा उपचयित होकर दुर्गधित हो जाते हैं।
इसे हम बासी भोजन कहते हैं।
20. संक्षारण से आप क्या समझते हैं?
उत्तर : संक्षारण वह रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें धातुएँ वायु, नमी या
अम्ल से अभिक्रिया कर अवांछनीय पदार्थों का निर्माण करती है। उदाहरण-
लोहे में जंग लगना।
21. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) H₂ +Cl₂ →HCl
(b) Na + O₂ → Na₂O
(c) Fe + H₂O→ Fe₃O₄ + H₂ [JAC 2017(A)]
उत्तर : (a) H₂ + Cl₂ → 2HCI
(b) 4Na + O₂ → 2Na₂O
(c)3Fe+ 4H₂O→ Fe₃O₄+4H₂
22. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) N₂ (g) + H₂ (g) ____गर्म→ NH₃ (g)
(b) Pb(NO₃)₂ (s) ____गर्म→ PbO(s) + NO₂ (g) + O₂ (g)
(c) Na (s) + H₂O(I) → NaOH (aq) + H₂ (g) [JAC 2016 (A)]
उत्तर : (a) N₂(g) + 3H₂(g) ____गर्म→ 2NH₃(g)
(b) 2Pb(NO₃)₂(s)_____गर्म→ 2PbO(s) + 4NO2(8) + O2(g)
(c) 2Na(s) + 2H₂O(I) → 2NaOH (aq) + H₂(g)
23. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) N₂ + H₂ → NH₃
(b) H₂S + O₂ → H₂O + SO₂
(c) MnO₂ + HCl → MnCl₂ + Cl₂ + H₂O [JAC 2013 (A)]
उत्तर : (a) N₂ + 3H₂ →2NH₃
(b) 2H₂S + 3O₂ → 2H₂O + 2SO₂
(c) MnO₂ + 4HCl → MnCl₂ + Cl₂ + 2H₂O
24. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) Pb(NO₃)₂→ Pbo + NO₂ + O₂
(b) FeSO₄→ Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃
(c) CH₄ + O₂ → CO₂ + H₂O [JAC 2012 (A)]
उत्तर : (a) 2Pb(NO₃)₂→ 2PbO + 4NO₂ + O₂
(b) 2FeSO₄ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃
(c) CH₄ + 2O₂ →CO₂ + 2H₂O
25. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) Ca(OH)₂ + HNO₃ → Ca(NO₃)₂ + H₂O
(b) Al + CuCl₂ → AICl₃ + Cu
(c) NaOH + H₂SO₄ → Na₂SO₄ + H₂O [JAC 2011 (A)]
उत्तर : (a) Ca(OH)₂ + 2HNO₃ → Ca(NO₃)₂ +2H₂O
(b) 2Al + 3CuCl₂ → 2AICl₃ + 3Cu
(c) 2NaOH + H₂SO₄ → Na₂SO₄+ 2H₂O
26. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) K+ H₂O→ KOH + H₂
(b) H₂S+O₂ → H₂O + SO₂
(c) Na + O₂ → Na₂O [JAC2009 (S)]
उत्तर : (a) 2K + 2H₂O →2KOH + H₂
(b) 2H₂S + 2O₂ → 2H₂O + 2SO₂
(c) 2Na + O₂ → 2Na₂O
27. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) Fe + H₂O → Fe₃O₄ + H₂
(b) N₂ + H₂ → NH₃
(c) MnO₂ + HCl → MnCl₂ + Cl₂ + H₂O [JAC 2009 (A)]
उत्तर : (a) 3Fe + 4H₂O → Fe₃O₄ + 4H₂
(b) N₂ + 3H₂ → 2NH₃
(c) MnO₂ + 4HCl → MnCl₂ + Cl₂ + 2H₂O
28. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) Na + O₂ → Na₂O
(b) K+ H₂O → KOH + H₂ [JAC 2019 (A)]
उत्तर : (a) 4Na + O₂ → 2Na₂O
(b) 2K + 2H₂O → 2KOH + H₂
29. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) H₂ + O₂ → H₂O
(b) MnO₂ + HCl → MnCl₂ + Cl₂ + H₂O [JAC 2020 (A)]
उत्तर : (a) 2H₂ + O₂ → 2H₂O
(b) MnO₂ + 4HCI → MnCl₂ + Cl₂ + 2H₂O
30. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए-
(a) K + H₂O → KOH + H₂
(b) H₂S + O₂ → H₂O + SO₂
(c) Na + O₂ → Na₂O
उत्तर : (a) 2K +2H₂O → 2KOH + H₂
(b) 2H₂S + 3O₂→ 2H₂O + 2SO₂
(c) 4Na + O2 → 2Na₂O
31. निम्न रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए-
(a) हाइड्रोजन + नाइट्रोजन → अमोनिया
(b) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन
(c) मिथेन + ऑक्सीजन→ कार्बन डाइऑक्साइड + जल
[JAC 2018 (A)]
उत्तर : (a)3H₂ + N₂ → 2NH₃
(b) Na + H₂O → NaOH + H₂
(c) CH₄ + 2O₂ + CO₂ + 2H₂O
32. निम्न रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए-
(a) हाइड्रोजन + क्लोरीन→ हाइड्रोजन क्लोराइड
(b) बेरियम क्लोराइड + ऐलुमिनियम सल्फेट→ वेरियम सल्फेट
+ ऐलुमिनियम क्लोराइड
(c) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्सॉइड + हाइड्रोजन
[JAC 2010 (S)]
उत्तर : (a) H₂ + Cl₂ → 2HCI
(b) 3BaCl₂ + Al₂(SO₄)₃ → 3BaSO₄ + 2AICI₃
(c) 2Na+2H₂O → 2NaOH + H₂
33. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण
लिखिए-
(a) सोडियम + जल→ सोडियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन
(b) कैल्सियम कार्बोनेट, कैल्सियम ऑक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन + हाइड्रोजन → अमोनिया। [JAC 2014(A)]
उत्तर : (a) 2Na + 2H₂O → 2NaOH + H₂
(b) CaCO₃ + CaO + CO₂
(c) N₂ + 3H₂ → 2NH₃
34. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए-
(a) कैल्सियम हाइड्रोक्सॉइड + कार्बन डाइऑक्साइड
→ कैल्सियम काबेनिट + जल
(b) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट → जिंक नाइट्रेट + सिल्वर
(c) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड → ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर
(d) बेरियम क्लोराइड + पोटैशियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + पोटैशियम क्लोराइड
उत्तर : (a)Ca(OH)₂ +CO₂ → CaCO₃ + H₂O
(b) Zn + 2AgNO₃ → Zn(NO₃)₂ + 2Ag
(c) 2Al + 3CuCl₂ → 2AICl₃ + 3Cu
(d) BaCl₂ +K₂SO₄ → BaSO₄ + 2KCI
35. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए
एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए-
(a) पोटैशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq)
→ पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (aq)
(b) जिंक कार्बोनट (s) → जिंक ऑक्साइड (s)
+ कार्बन डाइऑक्साइड (g)
(c) हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g) → हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
(d) मैग्नीशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq)
→ मैग्नीशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजन (g)
उत्तर : (a) 2KBr(aq) + Bala(aq) → 2KI(aq) + BaBra(aq)
अभिक्रिया-द्वि-विस्थापन
(b) ZnCO3(s) → ZnO(s) + CO2(g)
अभिक्रिया-विघटन
(c) H2(g) + Cl2(g) → 2HCI(g)
अभिक्रिया-संयोजन
(d) Mg(s) + 2HCl(aq) → MgCl2(aq) + H2(g)
अभिक्रिया-विस्थापन
36. उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखें जिसमें ऊष्मा,
प्रकाश या विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है ? [JAC 2010 (A)]
उत्तर : ऊष्मीय अभिक्रिया-
CaCO₃ ______ 1000°C→ + CaO + CO₂
प्रकाशीय अभिक्रिया-
2AgCl₂ → 2Ag + Cl₂
विद्युतीय अभिक्रिया-
2H₂O → 2H₂ + O₂
37. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें
(i) पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर पोटैशियम क्लोराइड और
ऑक्सीजन बनते हैं।
(ii) सोडियम हाइड्रॉक्साइड और सल्फ्यूरिक अम्ल परस्पर अभिक्रिया
करके सोडियम सल्फेट और जल बनाते हैं।
(iii) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड के बीच
अभिक्रिया होने पर कैल्सियम कार्बनिट और जल बनते हैं।
उत्तर : (i) KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(ii) 2NaOH + H₂SO₄ → Na₂SO₄ +2H₂O
(iii) Ca(OH)₂ + CO₂ → CaCO₃+ H₂O
38. (i) एक परखनली में रखे लेड नाइट्रेट के विलयन में पोटैशियम
आयोडाइड का विलयन मिलाने पर आप क्या प्रेक्षण करेंगे?
(ii) यह अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(iii) उपर्युक्त अभिक्रिया को प्रदर्शित करने के लिए एक संतुलित
रासायनिक समीकरण लिखें।
उत्तर : (i) लेड नाइट्रेट के लिवयन में पोटैशियम आयोडाइड का विलयन
मिलाने पर PbI₂ का पीला अवक्षेप प्राप्त होता है।
(ii) यह उभय-विस्थापन अभिक्रिया है।
(iii) Pb(NO₃)₂ + 2KI → PbI₂ + 2KNO₃
पीला अवक्षेप
39. क्या होता है जब
(i) जिंक धातु सल्फेट के विलयन में डाली जाती है?
(ii) सिल्वर धातु कॉपर सल्फेट के विलयन में डाली जाती है?
(iii) पोटैशियम आयोडाइड का विलयन लेड ऐसीटेट के विलयन में
डाला जाता है?
उत्तर : (i) जिक धातु सल्फेट के विलयन में डालने पर सल्फेट से कॉपर
को जिंक विस्थापित करता है।
Zn + CuSO₄ → ZnSO₄ + Cu
(ii) सिल्वर धातु कॉपर सल्फेट के विलयन में डालने पर Cu अवक्षेपित
होती है।
2Ag+2CuSO₄ → 2AgSO₄ + Cu₂
(iii) पोटैशियम आयोडाइड का विलयन लेड ऐसीटेट के लिवयन में
डालने पर PbI₂ का पीला अवक्षेप प्राप्त होता है।
Pb(NO₃)₂ + 2KI → PbI₂ + 2KNO₃
पीला अवक्षेप
40. निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए एक संतुलित रासायनिक समीकरण
लिखिए-
(a) रेडॉक्स अभिक्रिया
(b) अपघटन या वियोजन अभिक्रिया
(c) द्विविस्थापन अभिक्रिया [JAC 2015 (A)]
उत्तर : (a) रेडॉक्स अभिक्रिया : ऑक्सीजन एवं अवकरण जब
साथ-साथ होती है उसे रेडॉक्स अभिक्रिया का जाता है।
जैसे- CuO + H₂ _____ताप→Cu + H₂O
(b) CaCO₃ + CaO + CO₂ ↑
यहाँ CaCO₃ का अपघटन CaO तथा CO₂ में होता है।
(c) Na₂SO₄ + BaCl₂ → BaSO₄ + 2NaCl
यहाँ Na₂SO₄ एवं BaCl₂ दोनों का विस्थापन होता है।
3 अंक स्तरीय प्रश्न
A. दिए गए चित्र का अवलोकन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर
उत्तर : (i) सफेद चमकीला सिल्वर बनता है।
(ii)2AgCl ____प्रकाश→2Ag + Cl₂
2. दिए गए चित्र को देखिए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(a) इस प्रयोग में किस यौगिक का निर्माण होगा? अभिक्रिया का
रासायनिक समीकरण लिखिए।
(b) यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी है या ऊष्माशोषी?
उत्तर : (a) CaO + H₂O → Ca(OH)₂
इस प्रयोग से कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड का निर्माण होगा।
(b) यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है।
(a) चित्र में किस प्रकार की अभिक्रिया दर्शायी गई है?
(b) एनोड तथा कैथोड पर प्राप्त होने वाले उत्पादों के नाम अथवा
संकेत लिखिए। [JAC 2015 (A)]
उत्तर : (a) चित्र में विद्युत अपघटन अभिक्रिया दर्शायी गई है।
(b) एनोड पर ऑक्सीजन (O₂) तथा कैथोड पर हाइड्रोजन (H₂) बनता है।
(a) इसमें होनेवाली अभिक्रिया का नाम लिखें।
(b) क्या इस अभिक्रिया में कोई अवक्षेप भी बनता है? यदि हाँ, तो
उसका रासायनिक सूत्र एवं रंग लिखिए। [JAC 2013 (A)]
उत्तर : (a) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया।
(b) हाँ, बेरियम सल्फेट, BaSO₄ रंग सफेद।
(a) (1) एवं (2) के नाम लिखिए।
(b) इसमें होने वाली अभिक्रिया का नाम लिखिए।
(c) अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
उत्तर : (a) (1) मैग्नीशियम फीता (2) Mgo
(b) संयोजन
(c) 2Mg + O₂→ 2Mgo
6. दिए गए चित्र में दानेदार किसी धातु से सल्फ्यूरिक अम्ल के किसी रूप
से अभिक्रिया कराई गई है।
(a) (1), (2) एवं (3) का नाम लिखिए।
(b) अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
उत्तर : (a) (I) H, गैस (2) तनु (3) जिंक
(b) Zn + H₂SO₄ → ZnSO₄ + H₂
(a) (1) एवं (2) का नाम लिखिए।
(b) इसमें होने वाली अभिक्रिया का नाम लिखिए।
(c) अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
उत्तर : (a) (1) परखनली (2) लोहे की कील
(b) विस्थापन
(c) Fe + CuSO₄→ FeSO₄ + Cu
(a) (1) एवं (2) का नाम लिखिए।
(b) इसमें होने वाली अभिक्रिया का नाम लिखिए।
(e) अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
उत्तर : (a) (1) चिमटा (2) बर्नर
(b) वियोजन (c) 2Pb (NO₃)₂→2PbO+4NO₂ + O₂
(a) (1) एवं (2) का नाम लिखिए।
(b) इसमें होने वाली अभिक्रिया का नाम लिखिए।
(C) अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
(d) उत्पाद की H₂ गैस से अभिक्रिया का समीकरण लिखिए।
उत्तर : (a) (1)CuO (2) बेसीन
(b) संयोजन
(c) 2Cu +O₂ →2CuO
(d) CuO + H₂ ____गर्म→ Cu + H₂O
■